Credit Card Loan vs Personal Loan: क्या आप भी किसी ऐसी स्थिति मे फंस चुके है जहां पर आपको रुपयो की सख्त जरुरत पड़ चुकी है और लोन लेना चाहते है लेकिन क्रेडिट कार्ड लोन या फिर पर्सनल लोन के बीच बेस्ट ऑप्शन के चयन को लेकर उलझन मे है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Credit Card Loan vs Personal Loan के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
इस लेख में हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं को क्रेडिट कार्ड लोन के साथ ही साथ पर्सनल लोन के फायदो व लाभों के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप बेहतर विकल्प का चयन कर सकें औऱ इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके तथा
लेख के अन्तिम चऱण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also – BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 Notification Out – Online Apply, Exam Date & Category Wise Full Details @bpsc.bih.nic.in
Credit Card Loan vs Personal Loan : Overview
Name of the Article | Credit Card Loan vs Personal Loan |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply For These Loans? | Each One of Us |
Mode of Application | Online + Offline |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Emergency मे क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन ले, जाने क्या है बेस्ट ऑप्शन – Credit Card Loan vs Personal Loan?
रुपयो की जरुरत कभी बताकर या चिट्ठी देकर नहीं आते है बल्कि बिन बुलाये मेहमान की तरह आती है औऱ घर में बैठ जाती है और ऐसी स्थिति में आपके पास दो विकल्प होते है कि, या तो क्रेडिट कार्ड लोन ले या फिर पर्सनल लोन ले और इसीलिए हम, आपको इस लेख में विस्तार से Credit Card Loan vs Personal Loan को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में बतायेगे जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – Railway NCR Apprentice Online Form 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए NCR की नई अप्रैंटिश जारी, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया
Credit Card Loan vs Personal Loan – एक नज़र
- यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि,सभी प्रकार के लो्न्स के अपने फायदे एंव लाभ होते है ठीक उसी प्रकार के क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन के भी अपने – अपने फायदे औऱ नुकसान होते है और
- इसीलिए आपको दोनो मे से किसी भी प्रकार के लोन का चयन बेहद सोच – समझकर अपनी जरुरत और स्थिति को देखकर करना चाहिए तथा इसीलिए हम, आपको इस लेख की मदद से विस्तार से Credit Card Loan vs Personal Loan को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में बतयेगे।
सबसे पहले जाने कि, आखिर क्या होता है Credit Card Loan?
- यहां पर आप सभी पाठको व युवाओं को जो कि, लोन लेना चाहते है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, क्रेडिट कार्ड लोन वो लोन होता है जो कि, आप अपने क्रेडिट कार्ड पर प्राप्त करते है,
- यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, Credit Card Loan का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि, यह Pre – Approved Loan होता है जो कि, आपको Credit Card Usage, History and Depends On Other things को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है।
क्या आपात स्थिति मे Credit Card Loan लेना सही होता है?
- दूसररी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, यदि आप किसी आपात स्थिति में फंस चुके और आपको अचानक ही रुपयो की जरुरत पड़ चुकी है तो आपके लिए Credit Card Loan एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमे आपको हाथोे – हाथ लोन मिल जाता है लेकिन
- यदि आप Credit Card Loan लेते है तो उसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि, इसमे आपको पर्सनल लोन की तुलना मे लोन पर अधिक ब्याज देना होता है जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति और बद से बदत्तर होने की संभावना रहती है।
Personal Loan – एक नज़र
- सरल शब्दो में कहे तो Personal Loan वो लोन होता है जो कि, Personal जरुरतो की पूर्ति करने के लिए आप बैंको से या अन्य निजी वित्तीय संस्थाओं से लेते है और
- साथ ही साथ आपको बता देना चाहते है कि, पर्सनल देते समय बैंको या वित्तीय संस्थआओं द्धारा कई फैक्स्टर्स पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जैसे कि – क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, आपके रोजगार इतिहास, पुनर्भुगतान क्षमता, आय स्तर और पेशा आदि।
Credit Card Loan vs Personal Loan – तुलनात्मक मूल्यांकन क्या कहता है?
Credit Card Loan | Personal Loan |
|
|
Credit Card Loan vs Personal Loan – कौन सा विकल्प है सबसे बेस्ट?
- क्रेडिट कार्ड लोन व पर्सनल लोन दोने के अपने – अपने फायदे, लाभ एंव महत्व है और इसीलिए किसी को एक से बेहतर या दूसरे से कमतर नहीं आंका जा सकता है तथा
- इसीलिए Credit Card Loan और Personal Loan में से सबसे बेस्ट ऑप्शन का निर्धारण आपकी जरुरत, आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है जिसका अवलोकन करते हुए आपको सही विकल्प का चयन करना चाहिए आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से क्रेडिट कार्ड लोन औऱ पर्सनल लोन के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सतके है।
सारांश
इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवल Credit Card Loan vs Personal Loan के बारे में बातया बल्कि हमने आपको विस्तार से दोनो के फायदो व नुकसानों के बारे में बताने का प्रयास किया ताकि आप अपने लिए बेहतर विकल्प का चयन करके उसका लाभ प्राप्त कर सके तथा
लेख के अन्त में हम,आपसे यह उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – Credit Card Loan vs Personal Loan
Is it better to take personal loan or credit card?
Then check if the tenure suits you and the repayment is feasible against the utilization of the loan amount. For a small financial requirement, a credit card loan is an ideal option. But in case you need a big amount which you wish to pay later, you should opt for a personal loan.
Which is better credit card debt or personal loan?
Personal loans have relatively lower interest rates than credit cards, but they must be repaid over a set period of time.