Youtube Channel Se Kitne Paise Kama Sakte Hain: अपने यूट्यूब पर चैनल बनाकर काम करना शुरू कर दिया है और आपके यूट्यूब पर व्यूज भी आना शुरू हो गए हैं तथा हो सकता है, कि आपकी कमाई भी शुरू हो गई हो लेकिन क्या आप जानते हैं, Youtube channel se kitne paise kamaye ja sakte hain? इसी टॉपिक पर हम इस लेख में बात करेंगे,
यूट्यूब से आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह आपके यूट्यूब चैनल की Niche तथा कई अन्य Factor पर Depend करता है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह समझाने की कोशिश करेंगे, कि Youtube Channel से कितना पैसा कमाया जा सकता है तथा यूट्यूब की कमाई कैसे बढ़ाई जा सकती है, यदि आप यूट्यूब से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है,
Youtube Channel Se Kitne Paise Kama Sakte Hain – Overview
आर्टिकल का नाम | Youtube Channel Se Kitne Paise Kama Sakte Hain |
यूट्यूब किस देश की कंपनी है | अमेरिकी |
यूट्यूब चैनल से कितना पैसा कमा सकते हैं | असीमित |
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए | 1000 सब्सक्राइबर |
यूट्यूब से पैसे कौन काम सकता है | क्रिएटर |
Youtube Channel क्या होता हैं ?
Youtube Channel एक Digital Platform पर बनाया गया Video Sharing account होता हैं, इस Account पर Video बनाकर Share की जाती है, सबसे जरुरी बात youtube Channel कोई भी व्यक्ति Free में बना सकते हैं और अकेले इस अकाउंट को Manage कर सकता है, Youtube Channel Account बनने के लिए Youtube App या Website का इस्तेमाल करना पढ़ता हैं, Youtube Channel बनाकर इस अकाउंट से आप online पैसे कमा सकते हैं, Youtube Channel से कितने पैसे कमा सकते हैं यह जानने से पहले आपको Youtube Channel से कमाई कैसे होती हैं? पढ़ना चाहिए,
Youtube Channel से कमाई कैसे होती हैं?
जब आप youtube पर चैनल बना लेते है उसके बाद Video बनाकर Upload करते है, तथा आपके वीडियो User देखता हैं, और वीडियो देखने पर Ads दिखाई देता हैं तो उस Ads के प्ले होने पर Youtube Channel से कमा होती हैं,
यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाने के साथ-साथ आप अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब चैनल से और कमाई करने के तरीके इस लेख में आगे पढ़ने के लिए मिलेंगे पहले आप Youtube कमाई कैसे करता हैं? यह समझिए।
Read Also..
Youtube कमाई कैसे करता हैं?
Creator को मिलने वाले पैसे यूट्यूब नहीं देता है, यूट्यूब की कमाई का मुख्य स्रोत Google Adsense है, और Youtube Premium Subscription से भी पैसे कमाता हैं, आपने वीडियो पर देखा होगा, यूट्यूब की वीडियो प्ले करने पर पहले एड्स दिखाई देते हैं, इस एड्स के दिखने पर यूट्यूब की कमाई होती है, जो व्यक्ति कंपनी के लिए एड्स चलाता है, किसी प्रोडक्ट का एड्स Product को Prmote करने के लिए चलाता हैं,
तब एड्स के पैसे यूट्यूब के पास आते है और उस पैसे में से 55% पैसे Youtube वीडियो बनाने वाले Creator को देता हैं और 45% हिस्सा खुद रख लेता है, इस तरह से Youtube की कमाई होती है और Youtube Chennal पर वीडियो डालने वाले की भी कमाई होती हैं, अब चलिए Youtube Channel से पैसे कमाने की शर्ते पढ़ते हैं,
Youtube Channel से पैसे कमाने की शर्ते
यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा तथा यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की पॉलिसी, नियम व शर्तें भी ध्यान में रखनी होगी,
- सबसे पहले आपके पास यूट्यूब चैनल होना चाहिए, यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में जोड़ने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपके यूट्यूब चैनल पर इनफॉर्मेटिव वीडियो अपलोड की जानी चाहिए, हिंसक फैलाने वाली या ब्राह्मण करने वाली वीडियो को यूट्यूब पसंद नहीं करता है,
- यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से भी Monetize कराने की आवश्यकता होगी,
- गूगल एडसेंस से यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए पहले आपके चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch टाइम चाहिए था, लेकिन अब 500 Subscriber होने पर तथा 3000 घंटे का Watch टाइम होने पर भी आपको Monetize क्या जा सकता हैं,
- आपके यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो पब्लिश की जाएं वह सभी आपकी ओरिजिनल वीडियो होनी चाहिए किसी दूसरे व्यक्ति की कॉपी की गई वीडियो नहीं होनी चाहिए,
हमने यहां पर जो यूट्यूब चैनल की शर्तें बताई हैं, यदि आप इनका पालन करके यूट्यूब चैनल पर काम करेंगे, तो आप यूट्यूब चैनल से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं, Youtube चैनल से कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं? जानने के लिए Youtube Channel se kamai karne ke tarike पढ़िए।
Youtube चैनल से कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं? Youtube Channel se kamai karne ke tarike
यूट्यूब चैनल से कमाई करने का मुख्य स्रोत गूगल ऐडसेंस होता है, परंतु आप गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के तरीके यहां लिस्ट में पड़े,
- Google Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं,
- Youtube पर जब कोई काम करना शुरू करता है तब सबसे पहले वह अपने चैनल को गूगल अद्सेंसे में ही monetize कराता है और विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाता हैं, लेकिन आप अन्य तरीके से भी पैसे कमा सकते है जो आगे लिखे,
- Youtube Channel पर अफिलिएट मार्कटिंग करके पैसे कमा सकते हैं आप ऐसे कंपनी से जुड़ सकते है जो अफिलिएट करने पर कमिशन देती है जैसे Amazon, Clickbank आदि आपको इनके Product अपने चैनल पर प्रमोट करना है और प्रोडक्ट का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना है आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट BUy करेगा तब आपकी कमाई होगी,
- यूट्यूब पर Brand Prmotion करके पैसे कमा सकते हैं जो ब्रांड कंपनी होती है या नए प्रोडक्ट मार्किट में आते है तब वह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाते है और पैसे देते हैं,
- Youtube पर Subscription देकर पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब पर आप अपने वीडियो को दिखाने का Subscription भी बेच सकते है और पैसे कमा सकते हैं,
- Youtube पर अपने Product को बेच कर पैसे कमा सकते हैं यदि आपका खुद का कोई Product है उसको बेच कर भी आप पैसे कमा सकते हैं, ऑनलाइन बेच सकते हैं,
- Youtube पर अपना Course बेच कर पैसे कमा सकते हैं आपका कोई ऑनलाइन कोर्स है जिसमे आपने कोई स्किल्स सिखाई है तो अपने कोर्स को बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते हैं,
यूट्यूब पर पैसे कमाने की शुरुआत आपको गूगल एडसेंस से ही करनी होती है, बाद में आपका यूट्यूब चैनल बड़ा हो जाता है अधिक व्यूज आने लगते हैं, फिर आप अनेक तरीकों से यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं, आईए जानते हैं यूट्यूब चैनल से कितने पैसे कमा सकते हैं,
हम यूट्यूब पर चैनल बनाकर कितने पैसे कमा सकते हैं? Youtube Channel Se Kitne Paise Kama Sakte Hain
Youtube Channel से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं, यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते है यह आपके Channel के Topic, Views, और RPM पर निर्भर करता हैं, RPM का मतलब एक हजार पर मिलने वाले पैसे, और आपके चैनल से कितनी कमाई होगी यह आपके ऑडियंस तथा लोकेशन पर भी निर्भर करता हैं,
अगर आपके वीडियो पर व्यूज भारत देश से आते है तब आपकी कमाई एक हजार 1000 व्यूज पर 40 से 50 रूपए हो सकती है यह पैसे आके Nich और RPM के हिसाब से बढ़ भी सकते हैं और कम भी हो सकते हैं, आपको समझाने के लिए हमने यहाँ नीचे एक टेबल बनाई है और इसमें कुछ Niche की वीडियो को बनाकर कितने आप पैसे कमा सकते है या बताया हैं,
Vlogging | 22.50 – 150.00 रुपये |
Gaming | 37.50 – 300.00 रुपये |
Comedy | 30.00 – 187.50 रुपये |
Travel | 30.00 – 187.50 रुपये |
Education | 37.50 – 225.00 रुपये |
यहाँ लिखी गई कमाई एक अनुमानित कमाई है, सबसे मुख्य बात Google adsense से कमाई की बात हमने की है इसके साथ में आप अपने चैनल से अफिलिएट मार्कटिंग करते है और आप प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है या आप अपने कोर्स को बेचते है तो आप आपने चैनल से लाखो में कमाई कर सकते हैं,
भारत में टॉप यूट्यूबर्स की कमाई महीने की कितनी होती है?
Name | Monthly Earning |
mister indian hacker | 30 से 35हजार डॉलर |
Amit Badhana | 30 से 40 हजार डॉलर |
Technical Guruji | 40 से 45 हजार डॉलर |
CarryMinati | 10 से 15 हजार डॉलर |
Round2hell | 7 से 10 हजार डॉलर |
यहाँ टेबल में लिखी गई कमाई का अनुमानित कमाई है यह कम भी हो सकती है और अधिक भी हो सकती हैं,
यूट्यूब चैनल से कमाई बढ़ाने के तरीके
अगर आपका यूट्यूब चैनल हैं, और आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करके कमाई कर रहे हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल की कमाई को बढ़ा सकते हैं,
- आप अपने यूट्यूब चैनल से अधिक कमाई करने के लिए Product का प्रमोशन कर सकते है और अद्सेंसे से अलग कमाई कर सकते हैं,
- Google Adsense की कमाई के साथ में आप Affiliat Markting करके पैसे कमा सकते हैं
- यूट्यूब पर आप अपने कोर्स को बनाकर बेच सकते हैं
- अगर आप दिन में एक वीडियो को पब्लिश करते है तो दो वीडियो पब्लिश करके व्यूज बढ़ा सकते है और Google Adsense की कमाई को दो गुना कर सकते हैं,
सारांश
आज के इस लेख में हमने Youtube Channel Se Kitne Paise Kama Sakte Hain इसके साथ में यूट्यूब से जुड़ी अन्य जानकारी को भी दिया है, इस लेख में Youtube Channel Se Kitne Paise Kama Sakte Hain इसके साथ में यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी बताये हैं, और भारत में टॉप यूट्यूबर्स की कमाई महीने की कितनी होती है? इसके साथ में Youtube Channel से पैसे कमाने की शर्ते भी लिखी है आपने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा है तो आपको सभी जानकारी समझ आ गई होगी आशा करता हूँ, लेख पसंद आया होगा, यदि कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते है तो कमेंट कर सकते हैं,
FAQS – Youtube से जुड़े सवाल जवाब
यूट्यूब चैनल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के सवाल यहां लिखे हैं तथा उत्तर भी दिए हैं आप इन्हें अवश्य पढ़े,
प्रश्न 1: यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए?
सबसे पहले तो आप ध्यान रखिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर होने पर पैसे नहीं देता है, जब आपका Youtube Channel Google Adsense में मोनेटाइज हो जाता है और आपके यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाते हैं, उसके बाद यूट्यूब चैनल पैसे देता है, यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए तथा कमाई शुरू करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 Subscriber होने चाहिए,
यूट्यूब किस प्रकार के चैनल पर सबसे अधिक पैसे देता हैं?
यूट्यूब उस प्रकार के चैनल पर सबसे अधिक पैसे देता है जिस चैनल की वीडियो पर HIgh CPC वाले विज्ञापन प्रदर्शित होते हैं, जैसे Finance NIch Channel, Loan Nich Channel, Bitcoin, Nich Channel, Cryptocurrency के चैनल, Share Market Nich के चैनल Tech Category के Channel इन सभी प्रकार के चैनल पर कम Views पर अधिक कमाई होती हैं,
क्या 2025 में यूट्यूब चैनल से कमाई कर सकते हैं?
जी हाँ 2025, में यूट्यूब चैनल से कमाई कर सकते हैं, 2025 में यूट्यूब पर competition काफी बढ़ चुका है, सभी Topic पर पहले से channel बने हुए है, लेकिन आप hardwork ओर Smart Work करके लोगो को फयदा पहुंचाने वाली Video बनाते है तो कम समय में 2025 में youtube से कमाई कर सकते हैं,
यूट्यूब पर कामयाब होने के नियम क्या हैं?
यूट्यूब पर कामयाब होने का नियम, सबसे पहले आपको अपने एक ही Nich या Topic को पकड़ना होगा और रोजाना इस टॉपिक पर वीडियो बनानी होगी, यदि आप एक वीडियो Comedy की बनाते है, दूसरी News Video बनाते हैं, तीसरी Gaming Video बनाते हैं, तब आप कामयाब नहीं हो सकते हैं, सही से एक Topic पर लगातार Video बनाकर अपलोड करना है और Youtube Channel का अच्छे से SEO करना हैं,
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन सी स्किल आनी चाहिए?
यूट्यूब पर काम करने के लिए किसी भी स्किल का आना जरूरी नहीं है, बिना स्किल के भी आप यूट्यूब पर काम कर सकते हैं, लेकिन अच्छी growth हासिल करने के लिए आपको अच्छे से skills को सिखाना होगा, यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल को succesfsul करने के लिए आपको अच्छी video editing करनी आनी चाहिए, वीडियो के लिए अच्छे से Thumbnail बनाना आना चाहिए , और अपने यूट्यूब चैनल के हिसाब से सही topic का selection करना आना चाहिए, यदि आपको YouTube Video Edit करना तथा Thumbnail बनाना नहीं आता है तो आप दूसरे व्यक्ति को Hire भी कर सकते हैं
यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू करने के लिए कितने दिन लगेंगे?
यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू करने के लिए कितने दिन का समय लगेगा यह निश्चित नहीं बता सकते, और ना ही कोई व्यक्ति इस बात का अनुमान लगा सकता है, यूट्यूब चैनल से कितने दिन में कमाई शुरू होगी यह आपकी skills और मेहनत पर depend करता है, और सबसे मुख्य बात सही direction में काम करना होता है, अनुमानित समय की बात की जाए तो आप सही direction में सही वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश करते हैं तो आप 3 से 6 महीने में यूट्यूब पर कामयाब हो सकते हैं और 3 से 6 महीने में पैसे कमना शुरू कर सकते हैं,
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।