Today Current Affairs (19-02-2025)- यदि आप 2025 मे किसी भी सरकारी नौकरी कर तैयारी कर रहे है तो आप सभी को पता है करेंट अफेयर्स कितना जरुरी हैबेहतर अंक प्राप्त करने के लिए और बेहतर नौकरी पाने के लिए तो आज के इस आर्टिकल हम आपको पूरे विस्तार से 19 फरवरी 2025 के अति महुत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के बारे जानकारी प्रदान करेगे जो कि आने वाले सभी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है और साथ मे हम आपको इसका PDF भी प्रदान करेगे जिसकी मदद से आप बाद Revision कर सकते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।
Today Current Affairs PDF Download (19-02-2025) – आज का करेंट अफेयर्स
Q1- हाल ही मे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ( Chief Election Commissorer) के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है।
- Ans- ज्ञानेश कुमार
Important thing Related To –
- 17 फरवरी 2025 को ज्ञानेशन कुमार को भारत का 26th Chief Elecation Commissoner ( Cec ) बनाया गया है ।
- ज्ञानेशन कुमार 1988 Batch के IAS ( Kerala Candre ) भी रह चुके है ।
- उन्होने 25th CEC- Rajiv Kumar को Replace किया है ।
- Three -Member Committe ( Prime Minister Narendra Modi) ने नियुक्ति की सिफारिश की ।
- 19 फरवरी 2025 से आधिकारिक तौर पर पद ग्रहण करेगे ।
Q2- हाल ही मे किस देश ने Asia Mixed Team Badminton Championship 2025 जीती ?
- Ans- इंडोनेशिया
Important thing Related To –
- इंडोनेशिया ने पहली बार Asia Mixed Team Badminton Championship किताब अपने नाम किया है और इसने चीन हराया है ।
- इसका आयोजन 11 से 16 फरवरी 2025 तक चीन के चिंगदाओ मे किया गया था और एक साल मे दो बार किया जाता है ।
- इसमे भारत का 5वां स्थान है ।
Q3- G- SAFAL योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई है ?
- Ans- गुजरात
Important thing Related To –
- हाल ही मे गुजरात सरकार ने G- SAFAL योजना की शुरुआता की है ।
- इसमे Skill Training , Financial Guidance और आर्थिक सहायता जायेगी ।
- यह योजना 50,000 Antyodaya Anna Yojna (AAY ) Card-holder को 80,000 रुपये आजीविका विकसित के लिए दिया जाएगा।
Q4- भारतीय महासागर सम्मेलन (IOC) के 8वे संस्करण का आयोजना कहां हुआ ?
- Ans- मस्कट ओमान
Important thing Related To –
- 8th Indian Ocean Conference ( IOC) 2025 का आयोजन 16 फरवरी से 17 फरवरी को मस्कट ओमान मे किया गया ।
- इसका मुख्य लक्ष्य Indian Ocean Conference ( IOC) मे क्षेत्रीय सहयोग को बढावा देना और Maritime , Security , Economic Development
- 2025 theme- Voyage to New Horizons of Maritime -( समुद्री साझेदारी के नए क्षितिज की यात्रा )
Q5- हाल ही मे तमिल कवि तिरुवल्लुबर की प्रतिमा किस देश मे अनावरण की गई ?
- Ans- फिलीपींस
Important thing Related To –
- फिलीपींस South East Asia की एक देश है और इसका Captial – Manila
- तमिल कवि तिरुवल्लुबर की प्रतिमा Gullas College of Medicine (GCM) , सेबू फिलीपींस मे स्थित है ।
- इसका अनावरण Indian Ambassador Harsh Kumar Jain ने किया है ।
Q6- निर्मला सीतारमण ने हाल ही मे किस सेवा केंद्र का वर्चुअल अद्घाटन किया?
- Ans- सचल आयकर सेवा केंद्र
Important thing Related To –
- सचल आयकर सेवा केंद्र को मुबई मे लांच किया गया है ।
- इसका लक्ष्य है कि Income Tax के संबंधित Digital Servicess की सुविधा प्रदान करना ,शिकायत निवारण के लिए सहायता प्रदान करना और Awareness को बढावा देना ।
Q7- हाल ही मे शुरु हुआ Multilateral Naval Exercise Komodo 2025 किस देश द्वारा आयोजित किया गया है ?
- Ans- इंडोनेशिया
Important thing Related To –
- 16 से 22 फरवरी को Multilateral Naval Exercise Komodo 2025 का आयोजन किया जा रहा है ।
- इसका आयोजन Bali , Indonesia मे होगा।
- इसमे 15 से अधिक देशो ने भाग लिया है ।
Q8- हाल ही मे सी . कृष्णवेनी का निधन हुआ है ,वे किस क्षेत्र से संबंधित थी?
- Ans- तेलुगु सिनेमा
Important thing Related To –
- तेलुगु सिनेना की दिग्गज Actress C. krishnaveni
- वे आंध्र प्रदेश राज्य से थी और आंध्र प्रदेश के द्वारा Raghupathi Venkaiah Award भी दिया गया है ।
Q9- हाल ही मे भारत के नए राजदुत के रुप मे किसे मिस्र ( Egypt ) मे नियुक्त किया गया है ?
- Ans- सुरेश के रेड्डी
Important thing Related To –
- भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1991 बैच के राजदूत रेड्डी वर्तमान में ब्राजील में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं
Q10- प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना कब शुरु की गई थी ?
- Ans- 18 फरवरी 2016
Important thing Related To –
- हाल ही मे 18 फरवरी को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के 9 साल पूरे हो गए है ।
- हाल ही के Budget 2025-26 के लिए बढा दिया गया है ।
- इस योजना के लिए 69,515.71 करोड का budget Allocate किया गया है ।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कि किसानो को Natural Disaster से सुऱक्षा और Financal Security प्रदान करना ।
सारांश
दोस्तो आज के इस आर्टिकल हम आपको पूरे विस्तार से 19 फरवरी 2025 के अति महुत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के बारे जानकारी प्रदान किये है जो कि आने वाली परीक्षा मे आने की संभवाना है और यह करेंट अफेयर्स परीक्षा के लिए अति महत्वपू्र्ण है ।
लेख के अन्त मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।
Superb Link
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।