LNMU UG 1st Semester Practical Exam 2025: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) से स्नातक सत्र 2024-28 से कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशबखबरी हैं, 1st Semester के प्रैक्टिकल परीक्षा का तिथि तथा परीक्षा सेंटर यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी कर दी गई हैं। इस लेख के माध्यम से आप LNMU 1st Semester Practical Exam Routine 2024-28 देख पाएंगे एवं परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
LNMU UG 1st Semester Practical Exam 2025 ~ Overall
LNMU UG 1st Semester Practical Exam 2025 ~ ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2024-28 का प्रायोगिक परीक्षा का रूटीन जारी, पढ़े पूरी खबर
मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा के द्वारा स्नातक सत्र 2024-28 से करने वाले सभी छात्र/छात्रा का प्रायोगिक (Practical) परीक्षा 28 फरवरी 2025 से 07 मार्च 2025 से शुरू होगी। इस परीक्षा का केंद्र गृह महाविद्यालय को बनाया गया हैं। परीक्षा का रूटीन आप सभी नीचे देख सकते हैं –
क्रमांक | परीक्षा का नाम | तिथि |
---|---|---|
1 | Major विषय की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा | 28.02.2025 से 02.03.2025 तक |
2 | Minor विषय की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा | 03.03.2025 से 05.03.2025 तक |
3 | MDC विषय की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा | 06.03.2025 से 07.03.2025 तक |
ध्यान दे – वैसे महाविद्यालय जिसमें, 20 विद्यार्थी या उससे कम हैं तो उनके परीक्षा केंद्र यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग बनाई गई हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –
परीक्षा केंद्रों की सूची
क्र. सं. | जिला का नाम | महाविद्यालय का नाम | प्रायोगिक/ मौखिक विषय का नाम |
---|---|---|---|
01 | समस्तीपुर | 1. विमर्श महाविद्यालय, समस्तीपुर 2. वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, समस्तीपुर |
1. गृह विज्ञान, मनोविज्ञान एवं खाद्य पदार्थ 2. विज्ञान संकाय से संबंधित विषय एवं भूगोल |
02 | बेगूसराय | 1. रामधारी सिंह दिनकर महाविद्यालय, बेगूसराय 2. एस0 के0 महाविद्यालय, बेगूसराय |
1. गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत, नाट्य 2. विज्ञान विषय के सभी विषय एवं भूगोल |
03 | मधुबनी | 1. आरके कॉलेज, मधुबनी 2. जी0 डी0 इस्लामिया कॉलेज, मधुबनी |
सभी प्रायोगिक/मौखिक विषय |
04 | दरभंगा | 1. सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा 2. एम0एल0एस0एम कॉलेज, दरभंगा |
सभी प्रायोगिक/मौखिक विषय |
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
1. जिन महाविद्यालयों में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वे विषयों की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय स्थित निम्नलिखित महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
2. जिन महाविद्यालयों में किसी विषय विशेष में परीक्षार्थियों की संख्या 20 या कम है, वहाँ संबंधित परीक्षार्थी को जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनी होगी।
3.परीक्षा परिसर के नियमों के अनुसार, सभी परीक्षार्थियों को अपने महाविद्यालयों द्वारा जारी पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
4. पूर्व में ली गई प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, अतः परीक्षार्थियों को सतर्क रहना चाहिए एवं अपनी प्रविष्टियों को सुनिश्चित करना होगा।
UG Semester 1st Practical Exam Routine 2024 ~ Full Notice
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, के द्वारा Practical Exam के रूटीन जारी करने के साथ साथ अधिकारिक नोटिस जारी किया गया हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –
Some Important Links
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से आप ने LNMU UG 1st Semester Practical Exam 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किए। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया….
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।