BRABU Part 3 Exam Kab Hoga: नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं, आप सभी को हमारे इस नए लेख में, आज के इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी BRABU TDC Part 3 Exam Date 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा….इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें…..
BRABU Part 3 Exam 2025 ~ Overall
Name Of The University | Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Muzaffarpur |
Name Of The Article | BRABU Part 3 Exam Kab Hoga ? – Session 2022-25 यूजी (B.A, B.Sc & B.Com) @brabu.net |
Course | UG (B.A, B.Sc & B.Com) |
Course Session | 2022-25 |
Course Duration | 3 Yaer |
Exam Form Fill-Up Date | Jun/Jul 2025 (Expected) |
Exam Date | August/September 2025 (Expected) |
Details Information | Please Read The Article Completely |
Official Website | brabu.net |
BRABU Part 3 Exam Kab Hoga ? ~ सम्पूर्ण जानकारी
जो भी छात्र/छात्रा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर (BRABU, MUZAFFARPUR) से शैक्षणिक सत्र 2022-25 से स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) कर रहे हैं, तो आपको पता ही होगा, यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 02 की रिजल्ट भी जारी कर दिया गया हैं, एवं पार्ट 03 में एडमिशन भी सम्पन्न हो गई हैं ।
ऐसे में छात्रों के मन में यह सवाल उठ रहा हैं… कि आखिर कब तक Brabu Part 3 की परीक्षा कब होगी ? तो आपके जानकारी के लिए बता दूं… यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 03 की परीक्षा में अभी देरी हो सकती हैं, आइए इसके पीछे की वजह को जानते हैं…..
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी पार्ट 03 की देरी क्यों होगी ?
दोस्तों, बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 03 की परीक्षा होने से पहले पार्ट 02 की स्पेशल परीक्षा होनी बाकी हैं, तो सबसे पहले यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 02 की स्पेशल परीक्षा होगी। इस परीक्षा में वैसे बच्चे शामिल होंगे, जो किसी कारण वश परीक्षा नहीं दे पाए थे या परीक्षा दिए तो परंतु रिजल्ट में उनका Pending/Fail/Promoted हैं तो वैसे भी बच्चे भी पार्ट 02 की स्पेशल परीक्षा देंगे। फिर यूनिवर्सिटी के द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा।
उसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 03 की परीक्षा होगी। यानी पार्ट 03 की परीक्षा में अगस्त/सितम्बर 2025 में होने की संभावना हैं। इसलिए विद्यार्थियों से अनुरोध हैं, अभी आप सभी अपने तैयारी में फोकस कीजिए।
BRABU TD Part 03 Exam From Fill-Up Process ? ~ Offline
- स्नातक पार्ट 3 के छात्र-छात्रा को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने कॉलेज में जाना होगा।
- कॉलेज में जाने के बाद आपको अपने कॉलेज द्वारा आपको परीक्षा फॉर्म दिया जाएगा।
- उस परीक्षा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे तरह से भर लेना है।
- और इसमें मांगी गई सभी दस्तावेज़ का छाया प्रति सलंग्न करनी होगी
- अब परीक्षा फॉर्म में लगने वाली सभी आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा फॉर्म को आपको अपने डिपार्टमेंट के काउंटर पर जमा कर देना है
- जिसके बाद आपको अपने कॉलेज काउंटर से एक रशीद दिया जाएगा जिसे आप सुरक्षित रख ले।
ध्यान दे – हालांकि यह प्रोसेस कालेज के द्वारा ही सम्पन्न कर दी जाती हैं। केवल छात्रों को, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ एवं परीक्षा फॉर्म फील अप Fee देने होंगे।
BRABU Part 03 Exam Form Fill-Up Important Documents
- Part 1 & Part 2 Marksheet Photo Copy
- Part 1 & Part 2 Admit Photo Copy
- Aadhar Card
- E-mail ID
- Photo
- Admission Rasid
- Etc.
Some Important Links
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को BRABU UG Part 3 Exam Date 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।
ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।