BPSC TRE 4.0 Notification 2025: वे सभी परीक्षार्थी जो कि, बिहार शिक्षक 4.0 भर्ती / BPSC TRE 4.0 की तैयारी कर रहे है और बेसब्री से भर्ती विज्ञापन के जारी होने का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्धारा जल्द ही BPSC TRE 4.0 Notification 2025 को जारी किया जाने वाला है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल की मदद से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।
हम, इस लेख मे हम, आपको विस्तार से ना केवल BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 के बारे मे बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से बिहाऱ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक द्धारा जारी न्यू अपडेट के बारे मे बतायेेगें जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा तथा
लेख के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
BPSC TRE 4.0 Notification 2025 : Overview
Name of the Commission | Bihar Public Service Commission ( BPSC ) |
Name of the Article | BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 |
Type of Article | Latest Update |
Version | 4.0 |
Who Can Apply? | All India Applicants Can Apply |
No Of Vacancies | 80,000 Vacancies ( Expected ) |
Online Application Starts For BPSC Tre 4.0 Vacancy 2025? | Announced Soon |
Last Date of Online Application For BPSC Tre 4.0 Vacancy 2025? | Announced Soon |
Job Location | Bihar |
Detailed Information of BPSC TRE 4.0 Notification 2025? | Please Read The Article Completely. |
बीपीएससी टीआरई 4.0 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, 80 हजार से अधिक पदोें पर होगी भर्ती, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया व रिपोर्ट – BPSC TRE 4.0 Notification 2025?
अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 की तैयारी कर रहे है और बिहार लोक सेवा आयोग द्धारा BPSC TRE 4.0 Notification 2025 के जारी होने का इंतजार कर रहे है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती 2025 के बारे मे बताने का प्रयास करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।
दूसरी तरफ हम, आपको बता देना चाहते है कि, BPSC TRE 4.0 Notification 2025 मे अप्लाई करने के लिए प्रत्येक आवेदक व युवा को ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जिसमे आपको कहीं पर कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इस भर्ती परीक्षा हेतु अपना रजिस्ट्रैशन कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also –
Time Line of bpsc tre 4.0 recruitment 2025?
Events | Dates |
BPSC TRE 4.0 Official Notification Released On | Announced Soon |
Online Registration Starts From | Announced Soon |
Online Application Begins From | Announced Soon |
BPSC TRE 4.0 Last Date of Online Application | Announced Soon |
Last Date of Online Application With Late Fine | Announced Soon |
Bihar BPSC Teacher Admit Card 2025 Released On | Announced Soon |
BPSC TRE 4.0 Date of Examination, 2025 | Announced Soon |
Exam Ends on | Announced Soon |
Last Date To Upload D.El.Ed Documents Upload? | Announced Soon |
Result Will Release On? | Announced Soon |
Category Wise Required Application Fees For BPSC TRE 4.0 Notification 2025?
Category | Application Fees |
Gen / UR | ₹ 750 |
SC and ST | ₹ 200 |
All Female Applicants of Reserved Or Un – Reserved | ₹ 200 |
PwD Application With 40% of Disability | ₹ 200 |
All Other Applicants | ₹ 750 |
Salary Details of BPSC TRE 4.0 Notification 2025?
Level | Post | Pay Scale with Level (₹) |
---|---|---|
Primary Teacher | Class 1 to 5 Teacher | ₹25,000 – ₹35,400 (Level 4) |
Middle School Teacher | Class 6 to 8 Teacher | ₹29,200 – ₹37,800 (Level 5) |
Secondary Teacher (TGT) | Class 9 to 10 Teacher | ₹35,400 – ₹44,900 (Level 6) |
Higher Secondary Teacher (PGT) | Class 11 to 12 Teacher | ₹44,900 – ₹56,100 (Level 7) |
हालांकि, कुछ स्रोतों के अनुसार, इन पदों के लिए कुल मासिक वेतन, भत्तों सहित, निम्नलिखित हो सकता है:
- प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5): ₹48,880 प्रति माह
- मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6 से 8): ₹54,370 प्रति माह
- माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9 से 10): ₹59,860 प्रति माह
कृपया ध्यान दें कि ये आंकड़े विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हैं और आधिकारिक अधिसूचना में वेतनमान से भिन्न हो सकते हैं। अतः, सटीक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित आधिकारिक अधिसूचनाओं की जाँच करना उचित होगा।
Class Wise Vacancy Details of BPSC TRE 4.0 Notification 2025?
चतुर्थ चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा |
|
कक्षा | रिक्त पद |
मध्य विद्यालय ( कक्षा 6 से लेकर 8 तक ) | Announced Soon |
माध्यमिक विद्यालय ( कक्षा 9 से लेकर 10 तक ) | Announced Soon |
माध्यमिक विद्यालय ( कक्षा 9 से लेकर 10 तक ) विशेष विद्यालय अध्यापकों हेतु | 210 Announced Soon |
उच्च माध्यमिक विद्यालय ( कक्षा 11वीं से 12वीं ) हेतु | Announced Soon |
पिछड़ा वर्ग एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत |
|
प्रारम्भिक शिक्षक ( प्रशिक्षित ) कक्षा 6 से 8 के लिए | Announced Soon |
माध्यमिक शिक्षक ( स्नातक प्रशिक्षित ) ( TGT ) कक्षा 9 से लेकर 10 के लिए | Announced Soon |
उच्च माध्यमिक शिक्षक ( स्नातकोत्तर प्रशिक्षित ) ( PGT ) कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं के लिए | Announced Soon |
प्रधानाध्यापक हेतु रिक्त पद | Announced Soon |
bpsc tre 4.0 documents required?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक का मैट्रिक प्रमाण पत्र / अंक पत्र( जन्मतिथि साक्ष्य हेतु ),
- विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एंव शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता के अनुरुप सक्षम प्राधिकार के द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र,
- विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक योग्यता के अनुरुप अकं प्रमाण पत्र,
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ) ( दावा करने की स्थिति में ),
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र,
- अनुसूचित जाति एंव जनजाति के उम्मीदवारो हेतु जाति एंव स्थायी निवासी प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ),
- आर्थिक रुप से कमजोर वर्गे के उम्मीदवारों हेतु तत्संबंधी प्रमाण पत्र,
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
- भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
- नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे,
- स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण पत्र,
- फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड ),
- हाल का खींचा हुआ 2 फोटो,
- लिखित परीक्षा हेतु भरे एंव डाउनलोड किये गये आवेदन की प्रति,
- लिखित परीक्षा के लिए निर्गत Admit Card की प्रति आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको पूरी अपडेट प्रदान की ताकि आप आसानी से अपने दस्तावेजो को अपलोड करके शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकें।
bpsc tre 4.0 eligibility criteria 2025 – Class Wise Required Qualification?
कक्षा | अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता |
कक्षा 1 से 5 तक |
शैक्षणिक योग्यता:
|
Class 6th To 8th | सभी आवेदक व उम्मीदवार
शैक्षणिक योग्यता:
|
Class 9th To 10th For General Subjects |
शैक्षिक योग्यताएँ:
|
Class 9th To 10th For Physical Education | सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए
एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि । अथवा 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर- विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता । अथवा 45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक। अथवा एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक। अथवा (और अन्य योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे। ) |
Class 9th to 10th Music Teachers | सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
Class 9th To 10th Lalitkala Teachers | सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
Class 9th To 10th Dance Teacher | सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
Class 9th To 10th Special School Teacher | सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए
(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं (ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो या बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी.एड. के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो एवं (ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण । |
Class 11th To 12th | सभी उम्मीदवार STET 2 उत्तीर्ण होने चाहिए
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि:- डी०ओ० इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी०ई० (कम्प्यूटर साइंस/आई०टी०) या बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा। अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा । अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि । |
BPSC TRE 4.0 Age Limit?
bpsc tre 4.0 me age limit kya hai : सभी युवा व आवेदक जो कि, बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती परीक्षा मे हिस्सा लेने वाले है उन्हें कुछ आयु सीमा संबंधी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
अनिवार्य आयु सीमा – सभी आवेदको की आयु कम से कम 18 साल व ज्यादा से ज्यादा 22 साल होनी चाहिए। | |
पद का नाम | आयु सीमा विवरण |
प्राईमरी शिक्षक |
|
सेकेंडरी शिक्षक |
|
सीनियर सेकेंडरी शिक्षक |
|
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हेतु आपको अनिवार्य व निर्धारित आयु सीमा के बारे मे बताया ताकि आप इस भर्ती मे आवेदन कर सके और नौकरी प्राप्त कर सकें।
BPSC TRE 4.0 Exam Pattern 2025
Level | Section | Details |
---|---|---|
Primary Teacher |
|
|
Middle School Teacher | Section 1: 30 Marks – Language (Hindi/English)
Section 2: 40 Marks – General Studies (GK, Current Affairs) Section 3: 80 Marks – Subject-Specific (Bachelor’s Degree Level) |
|
Secondary (TGT) & Higher Secondary (PGT) Teacher | Section 1: 30 Marks – Language (Hindi/English)
Section 2: 40 Marks – General Studies (General Knowledge, General Science) Section 3: 80 Marks – Subject-Specific (Graduate/Post Graduate Degree Level) |
|
BPSC TRE 4.0 Selection Process
- Written Examination
- Document Verification
How To Apply Online BPSC TRE 4.0 2025?
आप सभी उम्मीदवार जो कि, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 मे आवेदन करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
Step 1 – New Registration On Portal
- BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 मे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 ( आवेदन लिंक जल्द ही सक्रिय जायेगा ) के आगे ही आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।
Step 2 – Login & Apply Online In BPSC TRE 4.0 Notification 2025
- पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल में लॉगिन करन के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- इसके बाद आपको आवेदन शु्ल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
- अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करेक आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सकें और इसमें करियर बनाने का सुनहरा अवसर पर प्राप्त कर सकें।
निष्कर्ष
शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं सहित आवेदको को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल BPSC TRE 4.0 Notification 2025 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बीपीएससी टीआरई 4.0 2025 मे अप्लाई करने की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकें और शिक्षक भर्ती परीक्षा मे हिस्सा ले सकें तथा
लेख के अन्तिम चरण में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
Quick Links
Direct Link To Apply Online In BPSC TRE 4.0 | Click Here To Apply ( Link Will Active Soon ) |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Direct Link To Download Official Advertisement | Click Here ( Link Will Active Soon ) |
BPSC TRE 3.0 Notification | Click Here To Download Now |
Official Website | Click Here |
FAQ’s – BPSC TRE 4.0 Notification 2025
What is the qualification for BPSC teacher in 2025?
12th with 50% marks, or Graduation with DElEd/ B. Ed. or equivalent.
What is the BPSC teacher salary?
Teachers recruited from classes 1 to 5 will receive a basic pay scale of ₹ 25000, 9 & 10 will get 31000 and 11 & 12 will get 32000 Basic Pay.
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।