Medical Store Kaise Khole: आज के समय में दवाइयों का काम काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए अगर आप बिजनेस करने में दिलचस्पी रखते हैं तो अपना मेडिकल स्टोर (Medical Store) भी खोल सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि मेडिकल स्टोर खोलें तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
अपनी इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि Medical Store Kaise Khole साथ ही एक मेडिकल स्टोर खोलने में कितना पैसा लगता है। कितनी कमाई होती है तो चलिए जानते हैं कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें।
मेडिकल स्टोर क्या होता है?
मेडिकल स्टोर कैसे खोलें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि मेडिकल स्टोर क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि मेडिकल स्टोर एक तरह से दवा खाना होता है। जहां पर आपको तरह तरह की दवाइयां मिलती है।
इसलिए इसे आप एक तरह से दवाइयों की दुकान कह सकते हो। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें सबसे ज्यादा कमाई है। साथ ही यह एक ऐसा काम है जो कि 24 घंटे चलता है। इसलिए इस बिजनेस में जो इंसान उतरता है वो हमेशा फायदे में रहता है।
इसे भी पढ़े:
मेडिकल स्टोर कौन खोल सकता है?
अगर आप एक सामान्य इंसान हैं और Medical Store खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं। क्योंकि यह डॉक्टर से जुड़ा काम हो जाता है। इसलिए इसके लिए जरूरी है कि आपके पास फार्मेसी की डिग्री हो।
अगर आपके पास इस तरह की डिग्री नहीं है तो आपको सबसे पहले फार्मेसी की डिग्री करनी होगी। इसके बाद ही आप सोच सकते हैं कि आप अपना मेडिकल स्टोर खोल लें। खास बात ये है कि आप बिना फार्मेसी की डिग्री के गांव हो या शहर कहीं पर भी मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं।
मेडिकल स्टोर से कितनी कमाई होती है?
काफी सारे लोग जो कि जानना चाहते हैं कि Medical Store Kaise Khole तो उनके जहन में ये सवाल आता रहता है कि मेडिकल स्टोर से कितनी कमाई होती है। क्योंकि किसी भी बिजनेस में सबसे अहम चीज उससे होने वाली कमाई होती है।
तो हम आपको बता दें कि इसके अंदर कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी दुकान कितनी ज्यादा चलती है। क्योंकि अगर आपकी दुकान ज्यादा चलेगी तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। लेकिन अगर आपकी दुकान कम चलेगी तो कमाई भी कम होगी। इसलिए कमाई का अंदाजा दे पाना काफी कठिन काम है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी चीजें?
मेडिकल स्टोर कैसे खोलें के लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ चीजें अवश्य हों। वरना आप एक Medical Store किसी भी तरह से नहीं खोल सकते हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन चीजों के बारे में जानकारी दे देते हैं। जिससे आप समझ सकें कि आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं या नहीं।
बिजनेस वाला दिमाग
मेडिकल स्टोर कैसे खोलें में सबसे पहले आपके अंदर जो चीज चाहिए वो ये है कि आपके अंदर एक बिजनेस वाला दिमाग चाहिए। क्योंकि अगर आपके अंदर केवल नौकरी करने का दिमाग होगा तो आप किसी भी तरह से मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं।
दवाइयों की सही जानकारी
इसके अलावा आपको Medical Store खोलने के लिए दवाइयों की सही जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि मेडिकल स्टोर पर दवाइयों का ही काम होता है। इसलिए आपको पता होनी चाहिए किस इंसान को कब कौन सी दवाई देनी है। साथ ही उन्हें किस तरह से खाना है। ताकि आपसे किसी तरह की गलती ना हो।
काफी सारा पैसा
एक Medical Store खोलने के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छा पैसा हो। क्योंकि आज के समय में दवाइयां काफी महंगी हैं। इसलिए अगर आप थोड़ी दवाई भी रखते हैं तो आप यकीन मानिए कि आपके 8 से 10 लाख रूपए जरूर लग जाएंगे। इसलिए मेडिकल स्टोर कैसे खोलें के बारे में आप तभी विचार करें जब आपके पास इतना सारा पैसा हो।
डॉक्टरों से अच्छी जानपहचान
आपको जानकर ये बात भले अजीब लगेगी। लेकिन मेडिकल स्टोर कैसे खोलें में जरूरी है कि आपके पास डॉक्टरों के संपर्क अवश्य हों। क्योंकि अगर आपसे डॉक्टर के संपर्क नहीं होंगे तो वो ऐसी दवाइयां लिखेंगे जो आपकी दुकान पर होगी ही नहीं।
इसलिए हमेशा डॉक्टरों से अच्छे संपर्क रखें ताकि वो अपने मरीज आपके पास लगातार भेजते रहें। जिससे लोग आपके पास दवाइयां लेने आते रहें। अगर ऐसा नहीं होगा तो आपके पास केवल सामान्य से ग्राहक आते रहेंगे। जिनसे आपकी ज्यादा कमाई नहीं होगी।
मेडिकल स्टोर खोलने के फायदे
आज के समय में अगर आप मेडिकल स्टोर कैसे खोलें के बारे में समझ जाते हैं तो इसके कई सारे फायदे हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन फायदों की भी जानकारी देते हैं।
- मेडिकल स्टोर का एक ऐसा काम है जो कि सदाबहार काम है। इसलिए इस बिजनेस वाला आदमी मार नहीं खा सकता है।
- Medical Store का काम 24 घंटे चलता है। इसलिए इस काम में हमेशा ज्यादा कमाई होती है।
- Medical Store आप किसी भी इलाके में खोल सकते हैं। क्योंकि दवाइयों की मांग हर जगह पर रहती है।
- Medical Store एक ऐसा बिजनेस है जो कि आने वाले समय में बढ़ता ही जाएगा। क्योंकि दवाइयों की मांग कभी कम नहीं होने वाली।
- अगर आपकी डॉक्टरों से अच्छी जान पहचान है तो आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- अगर आप लोगों को सही रेट पर दवाइयां देते हैं तो सारे ग्राहक आपके पास बिना बुलाए भी आ जाएंगे। क्योंकि सारे Medical Store पर दवाइयां काफी महंगी मिलती हैं।
मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Medical Store कैसे खोलें। इसमें हम आपको Medical Store खोलने से जुड़ी कई सारी जानकारी स्टेप बाए स्टेप देंगे। इसलिए आप हमारी हर बात को बड़े ही ध्यान से समझें। ताकि आप समझ सके कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें।
रोड़मैप तैयार करें
मेडिकल स्टोर कैसे खोलें के लिए आपको चाहिए कि आप सबसे पहले एक रोड़ मैप तैयार कर लें। क्योंकि कोई भी काम बिना रोड़ मैप के संभव नहीं हो सकता है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने मन में या एक कागज आने वाले दिनों का सारा रोड़मैप तैयार कर लें।
इसके अंदर लिख लें कि आपको कब क्या करना है। आपको दवाइयां कहां से लेनी है। जगह का चुनाव कबतक कर लेना है। ताकि आपको पता हो कि आगे किस हिसाब से काम करना है। साथ ही अगर आपके पास एक रोड़मैप होगा तो सारा काम समय से और अच्छे से हो जाएगा।
जगह की तलाश करें
रोड़मैप तैयार करने के बाद आप समझ गए होंगे कि आपको इसके बाद जगह का चुनाव करना होगा। क्योंकि किसी भी Medical Store को चलाने में जगह का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए हमेशा जगह का चुनाव ऐसा करें जहां पर लोगों का आवागमन खूब हो।
साथ ही Medical Store है तो आपको ये भी देखना होगा कि वहां पर आसपास कोई अस्पताल है या नहीं। अगर आपके आसपास अस्पताल है तो हमेशा उसके आसपास ही मेडिकल स्टोर खोलें। इससे संभावना रहती है कि वहाँ से निकलने वाले मरीज आपके पास से दवाई लेकर जाएं।
लाइसेंस लें
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कोई भी इंसान इस तरह से खुद की मर्जी से Medical Store नहीं खोल सकता है। इसलिए जब आप जगह का चुनाव कर लें तो उसके लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर दें। इसमें आपको अपनी फार्मेसी की डिग्री और जगह के बारे में जानकारी देनी होगी।
अगर आपने वो जगह किराए पर ली है तो उसका एग्रीमेंट देना होगा। लेकिन अगर आपकी अपनी जगह है तो आपको उसके लिए मालिकाना हक दिखाना होगा। इसके बाद ही सही पाए जाने पर आपको मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिया जाता है। ये काम 1 महीने में हो जाएगा।
स्टोर के लिए दवाइयां खरीदें
अगर आपका लइसेंस पास हो जाता है तो आपको चाहिए कि आप अब दवाइयां खरीद लें। इसमें ध्यान इस बात का रखें कि आप ऐसे ही कोई भी दवाई ना खरीद लें। हमेशा ऐसी दवाई खरीदें जो कि आज के समय में ज्यादा मांग में रहती है।
इसके अलावा आप किसी अनुभवी इंसान की सलाह ले लें। जिसको मेडिकल स्टोर कैसे खोलें के बारे में सारी जानकारी हो। वो आपको बता देगा कि कौन सी दवाइयां ज्यादा बिकती हैं। आप उन सभी दवाइयों का थोड़ा थोड़ा स्टॉक रख लें। ताकि आप कम खर्च में Medical Store खोल सकें।
काम करने के लिए लोग रखें
अगर आप अकेले काम करने वाले हैं तो आपको चाहिए कि आप अपनी दुकान पर एक कामगार भी रख लें। इससे वो आपकी थोड़ी मदद भी कर देगा। लेकिन अगर आप अकेले संभाल सकते हैं तो आप अकेले ही Medical Store चला लें।
क्योंकि Medical Store में केवल ग्राहकों को दवाइयां ही देनी होती है। बस कामगार की जरूरत तभी पड़ती है जब आपके स्टोर पर एकदम से ग्राहकों की भीड़ आ जाती है। इसलिए पहले आप ग्राहकों को देख लें। इसके बाद जरूरत होने पर एक लड़का रख लें।
स्टोर की शुरूआत करें
सबकुछ तय होने के बाद आपको चाहिए कि आप अपने मेडिकल स्टोर की शुरूआत कर दें। क्योंकि शुरूआत करना बेहद जरूरी है। इसलिए हमेशा किसी शुभ दिन इस काम को शुरू कीजिए। इसके लिए आपको चाहिए कि आप जिस दिन मेडिकल स्टोर की शुरूआत कीजिए तो आप उस दिन आसपास प्रसाद बंटवा दीजिए।
जिससे लोगों को पता चल जाए कि हमारे घर के पास में एक नया मेडिकल स्टोर भी खुल गया है क्योंकि जबतक लोगों को आपके Medical Store के बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक वो लोग चाहते हुए भी आपके पास नहीं आ सकेंगे।
ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट दें
किसी भी काम को करने के लिए जरूरी है कि पहले लोगों को लुभाया जाए। इसलिए मेडिकल स्टोर कैसे खोलें में भी यही नियम आपके ऊपर लागू होता है। इसलिए हमेशा शुरूआत में ग्राहकों को MRP से कम दाम पर दवाइयां दें। इसके अलावा आप एक बोर्ड भी लगवा दें।
जिसमें आप 10 प्रतिशत छूट या किसी अन्य तरह की बात लिखवा दें। जिससे सभी का ध्यान आपके Medical Store की तरफ ही चला जाए। क्योंकि जबतक आप एक बार ग्राहकों को अपनी तरफ नहीं खींच लेंगे तब तक आप यकीन मानिए अपनी दुकान पर भीड़ नहीं कर सकते हैं।
प्रचार प्रसार करें
Medical Store खोलने के बाद आपको चाहिए कि आप प्रचार प्रसार भी अपने काम का करें। क्योंकि अगर आप प्रचार प्रसार नहीं करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके ग्राहकों को पता ही नहीं होगा कि आपने मेडिकल स्टोर खोल लिया है।
इसके लिए आप सोशल मीडिया पर आप पोस्ट डालें। अस्पतालों के बाहर पर्चा चिपका दें। दुकान के बाहर बोर्ड लगवा दें। ताकि लोगों को पता चल सके कि आपका मेडिकल स्टोर खुल गया है जो कि इस समय काफी कम रेट पर दवाइयां देने का काम करता है।
अपने ग्राहकों को समझें
जब आप समझ जाते हैं कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें तो इसके बाद जरूरी हो जाता है कि आप समय के हिसाब से अपने ग्राहकों को समझने का भी प्रयास करें। क्योंकि जबतक आप अपने ग्राहकों को नहीं समझ पाते हैं तो यकीन मानिए कि आप कामयाब नहीं होंगे।
इसमें इस चीज पर ध्यान दें कि आपके Medical Store पर आने वाले ज्यादातर ग्राहक किस तरह की दवाइयों की मांग करते हैं। साथ ऐसी कौन सी दवाइयां हैं जो कि आपके पास है। पर लोग उन्हें नहीं मांगते हैं। इसलिए इसके बाद आप ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए ही दवाइयां मंगाने का काम करें।
कमाई का आकलन करें
क्योंकि हर बिजनेस में सबसे अहम कमाई ही होती है। इसलिए जब आपको लगे कि अब आपका Medical Store ठीक ठाक चलने लगा है तो जरूरी हो जाता है कि आप उसकी कमाई का आकलन भी करें। क्योंकि असल में आपको फायदा तभी होगा जब आपकी इससे कमाई होगी।
इसलिए इसमें आप हिसाब किताब लगाएं कि आपने इस महीने कितने की दवाई खरीदी थी। उसमें से कितनी बिक चुकी है। साथ ही आपको उसमें कितने का फायदा हुआ। फायदे के बाद आप बिजली, पानी और दुकान का किराया निकाल दें। इसके बाद देखें कि आपकी असल में कितनी बजत हुई। क्योंकि सारा खेल बजत के ऊपर ही है।
दवाई के काम में जरूरी सावधानी
ऐसा नहीं है कि आपने समझ लिया कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें और हर बात को जान चुके। इस काम में थोड़ी सावधानी भी जरूर है। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन सावधानियों के बारे में जानकारी देते हैं।
- Medical Store को हमेशा 24 घंटे खोलने की कोशिश करें। ताकि आपके पास ज्यादा ग्राहक आएं।
- हमेशा अपनी दवाइयों की दुकान में साफ सफाई रखें। ताकि ग्राहक आपकी दुकान पर ही आएं।
- दुकान पर जो भी इंसान बैठा हो वो ग्राहकों के साथ सही से व्यवहार करे। ताकि ग्राहक खुश होकर जाएं।
- हमेशा ग्राहक को सही दवाई ही दें। क्योंकि आपकी एक गलत दवाई किसी इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
- कई दवाइयां केवल डॉक्टर के लिखने पर ही दी जाती हैं। आप उन दवाइयों का खास ध्यान रखें।
- अगर ग्राहक को दवाई खाने के बारे में नहीं पता है तो आप उसे अच्छे से समझा दें। ताकि उसे समस्या ना हो।
- कभी भी ग्राहकों को एक्सपायर (Expire Date) हुई दवाई ना दें। इससे उसे समस्या हो सकती है।
- कई बार खांसी, जुकाम और बुखार की लोग सीधा दवाई लेने आ जाते हैं। आप ऐसे लोगों को हमेशा सोच समझकर ही दवाई दें।
- कुछ दवाइयां ऐसी होती हैं जो कि फ्रिज के अंदर रखनी होती हैं। आप उनके लिए अपनी दुकान में एक फ्रिज अवश्य रखें।
- दवाई का काम काफी जिम्मेदारी भरा होता है। इसलिए हमेशा अपनी जिम्मेदारी को समझकर ही काम करें। ना कि केवल दुकान समझकर।
FAQ
Medical Store खोलने में कितनी लागत आती है?
Medical Store खोलने में वैसे तो 8 से 10 लाख रूपए तक की लागत आती है। लेकिन आप इसे कम में भी खोल सकते हैं।
Medical Store से कितनी कमाई होती है?
Medical Store से कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी रोजाना कितनी दवाइयां बिकती हैं। क्योंकि बिक्री जितनी ज्यादा होगी कमाई उतनी अधिक होगी।
Medical Store कौन खोल सकता है?
Medical Store वो इंसान आसानी से खोल सकता है जिसके पास इस समय फार्मेसी की डिग्री मौजूद है। बिना फार्मेसी के आप Medical Store नहीं चला सकते हो।
Medical Store कहां खोलना चाहिए?
आपको Medical Store वहां पर खोलना चाहिए जहां पर आपको लगे कि कोई अस्पताल है या किसी अन्य तरह से दवाइयों की ज्यादा मांग हो सकती है।
निष्कर्ष
आशा है कि आप समझ गए होंगे कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें। इन चीजों को जानने के बाद आप आसानी से अपना Medical Store खोल सकते हैं। क्योंकि मेडिकल स्टोर का काम आज के समय में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए अगर आपके पास डिग्री है तो अपना एक मेडिकल स्टोर अवश्य खोलें।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।