Career In Arts After 12th: यदि भी आर्ट्स से 12वीं की पढ़ाई कर रहे है या फिर आर्ट्स से 12वीं पास कर चुके है तथा अपने करियर को लेकर चिन्तित है आपको इस चिन्ता को हमारा यह आर्टिकल निश्चित तौर पर दूर करके आपको सही करियर ऑप्शन चुनने मे मदद करेगा क्योंकि हम, आपको इस लेख में विस्तार से Career In Arts After 12th के बारे मे बतायेगे।
आपको बता देना चाहते है कि, Career In Arts After 12th को समर्पित इस लेख मे हम, आपको आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद करियर बनाने के कुल 8 करियर ऑप्शन्स के बारे में बतायेगे ताकि आप इन करियर ऑप्शन्स का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also – Pan Aadhar Linking: CBDT की नई रिपोर्ट जारी, 11.5 करोड़ पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं, जाने क्या है रद्द पैन कार्ड को एक्टिव करने करवाने की प्रक्रिया?
आर्ट्स किये 12वीं किया है तो ये 8 करियर ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट, मिलेगी हाई सैलरी पैकेज – Career In Arts After 12th?
वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होने आर्ट्स साइड से 12वीं पास किया है और अपने करियर को लेकर उलझन मे है तो हम, आपके इस उलझन को दूर करने के लिए इस लेख की मदद से आपको 8 धमाकेदार करियर ऑप्शन्स के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप आसानी से ना केवल अपने करियर को सेट करके हाई सैलरी पैकेज का लाभ प्राप्त कर पायेगे बल्कि अपने करियर को सिक्योर भी कर पायेगे और इसीलिए Career In Arts After 12th के वे धमाकेदार 8 करियर ऑप्शन्स कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023-24, बिहार के मुख्यमंत्री देगे ₹1 लाख की राशि: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
Web Development Course करें और लाखों रुपया कमायें
- हमारे वे सभी स्टूडेंट्स जो कि, 12वीं कक्षा के बाद अपने करियर को सेट करते हुए हाई सैलरी पैकेज का लाभ प्राप्त करना चाहते है वे सभी युवा आर्ट्स से 12वीं करने के बाद Web Development Course का कोर्स कर सकते हैं,
- आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद यदि आप Web Development Course पूरा कर लेते है तो आपको ना केवल मनचाही नौकरी मिलेगी बल्कि आप अचछी – खासी सैलरी भी ले पायेगे औऱ अपने करियर को सेट कर पायेगे।
Mass Communication and Journalism Course करें और पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनायें
- यहां पर हम, आको बता देना चाहते है कि, आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप सभी स्टूडेंट्स आसानी से Mass Communication and Journalism का कोर्स कर सकते है,
- आपको बता देना चाहते है कि, आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद यदि आप Mass Communication and Journalism का कोर्स करते है तो आप आसानी से डिग्री पत्रकारिता, कंटेंट क्रिएशन, जनसंपर्क आदि के क्षेत्र में मनचाही नौकरी और सैलरी लेकर अपने करियर को सिक्योर कर सकते है।
Fashion Designing Course करें और छप्र्पर फाड़ कमाई करें
- आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप सभी स्टूडेंट्स व विशेखकर हमारी युवतियां Fashion Designing का कोर्स कर सकती है औऱ अपने हुनर व कौशल की मदद से Fashion Designing के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करके लांखों रुपया कमा सकते है तथा अपना करियर सिक्योर कर रकते है।
Hotel Management Course करे और मुहं मांगी कमाई करें
- आप सभी स्टूडेट्स जो कि, 12वीं कक्षा को आर्ट्स से पास करते है वे आसानी से 12वीं के बाद Fashion Designing का कोर्स कर सकते है जिससे आपको ना केवल आसानी से नौकरी मिल जायेगी बल्कि आच्छा – खासा लाखों का सैलरी पेैकेज भी मिलेगा जिससे आपका करियर, सेफ और सिक्योर हो जायेगा।
Graphic Designing कर लिया तो करियर और अंधी कमाई पक्की समझो
- यहां पर हम, आप सभी पाठको सहित आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले आप सभी स्टूडेंट्स को हम, बताना चाहते है कि, आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप सभी युवा कुछ महिनो का Graphic Designing कोर्स कर सकते है,
- Graphic Designing कोर्स करने के बाद आप आप अपने कौशल औऱ स्किल के बल पर लाखों की सैलरी वाली मनचाही जॉब कर सकते है और अपने करियर को बूस्ट व सिक्योर कर सकते है।
Interior Designing भी करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन
- आप सभी स्टूडेंट्स जो कि, घर की सजावट विशेष रुचि रखते है वे सभी युवा आसानी से आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद कुछ महिनो का Interior Designing कोर्स कर सकते है और नाम केवल मनचाही जॉब बल्कि अच्छी – खासी कमा कर सकते है औऱ अपना करियर सुरक्षित कर सकते है।
Social Work के क्षेत्र मे बना सकते है अपना करियर
- हमारे वे सभी स्टूडेंट्स जो कि, आर्ट्स से 12वीं पास करते है और समाज मे सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध होते है तथा समाज में सकारात्मक सुधार लेक पूरे् समाज सहित राष्ट्र मे नई ऊर्जा का संचार करना चाहते है वे सभी युवा आसानी से आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद Social Work के क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है।
Digital Marketing का कोर्स करें और डिजिटल पैसा कमायें
- हमारे वे सभी स्टूडेंट्स जो कि, मार्केटिंग के क्षेत्र मे नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है वे सभी स्टूडेंट्स आसानी से आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद Digital Marketing का कोर्स करके इस क्षेत्र में करियर बना सकते है और लाखों रुपया कमा सकते है।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से से बेस्ट करियर ऑप्शन्स के बारे में बताया ताकि आप आसानी से अपने मन पसंद करियर ऑप्शन का चयन कर सकें करके अपना करियर सेट कर सकें।
सारांश
आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले आप सभी स्टूडेंट्स को समर्पित इस लेख मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Career In Arts After 12th के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में बताया ताकि आप अपने मनचाहे करियर ऑप्शन का चयन करके ना केवल अपना करियर सेट कर सकें बल्कि लाखों की कमाई भी सुनिश्चित कर सके तथा
लेख के अन्त में हम, आपसगे यह उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – Career In Arts After 12th
What is the best job after 12th arts?
What jobs are in demand after graduating with an arts degree? Graphic designer, video editor, interior designer, creative director, journalist, media manager, event manager, and public relations are some examples of jobs that are in high-demand post completion of your arts degree.
Can I join it after 12th arts?
Some of the popular computer courses after 12th include Bachelor of Computer Applications (BCA), Bachelor of Technology in Computer Science (B. Tech CS), Diploma in Computer Science Engineering, Diploma in Information Technology (IT), and courses in web designing, digital marketing, animation, and graphic designing.