50वां एक दिवसीय शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने कहां से ली ट्रैनिंग, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?


Virat Kohli Cricket Academy: बीते  भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमी फाईनल मैच  मे  विराट कोहली ने 50वां शतक जड़ते हुए क्रिकेट के भगवान अर्थात् सचिन  का  रिकॉर्ड  तो़ड़़ दिया जिससे प्रेरित होते हुए हम, आप सभी  युवा क्रिके़ट खिलाड़ियोें  को Virat Kohli Cricket Academy  को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में  बताना चाहते है।

इस लेख मे हम, आपको विस्तार से ना केवल Virat Kohli Cricket Academy  के बारे में बतायेगे बल्कि हम, आपको Virat Kohli के संक्षिप्त जीवन परिचय के बारे मे भी बताने का प्रयास करेंगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा तथा

लेख के अन्त में हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Virat Kohli Cricket Academy : Overview

Name of the Article Virat Kohli Cricket Academy
Type of Article Latest Update
Name of the Super Star of Cricket Virat Kohli 
Detailed Information of Virat Kohli Cricket Academy? Please Read The Article Completely.

50वां  एक दिवसीय शतक जड़ने वाेल विराट कोहली ने कहां से ली ट्रैनिंग, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Virat Kohli Cricket Academy?

आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को समर्पित इस लेख मे हम,  क्रिकेट के विराट अर्थात् विराटकोहली  के Virat Kohli Cricket Academy   को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से प्रकार से हैं –

Read Also –

  • Overdraft Loan Benefits: अब OD करेगा आपको रुपयों की हर कमी पूरी, जाने क्या है OD और इसके फायदें?
  • Jobs With Good Salary: जाने साल 2024 की सबसे हाई सैलरी जॉब्स कौन सी है जिन्हें करके आप छाप सकते है पैसा?

विश्वकप 2023 में विराट ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड?

  • सबसे पहले हम, आपको  15 नवम्बर,  को  विश्वकप 2023  के  सेमी फाईनल मैच  जो कि,  भारत बनाम न्यूजीलैंड  खेला गया था  उसमें  विराट कोहली  ने,  50वां एक दिवसीय शतक लगाते हुए क्रिकेट के भगवान अर्थात् सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़  दिया गाय है,
  • आपको बता देना चाहते है कि,  भारत बनाम न्यूजीलैेड सेमीफाईनल  मे  विराट कोहली  ने,  कुल 113 गेंदो  पर  कुल 117 रन  बनाते  हुए  नया रिकॉर्ड  बनाया है जिसे  टूटता हुआ देखने के लिए शायद अब काफी लम्बा इंतजार  करना होगा।

Virat Kohli – संक्षिप्त परिचय

  •  सबसे पहले हम, आपको बता देना चाहते है कि,  05 नवम्बर, 1988  को  विराट कोहली  का जन्म  नई दिल्ली  मे हुआ था,
  • कहा जाता है कि,  बचपन  से   विराट  का  रुझान और झुकाव  दोनो ही क्रिकेट  के प्रति था,
  • दिल्ली  के विशाल भारती  पब्लिक स्कूल से  विराट कोहली  ने,  9वीं कक्षा  तक पढ़ाई की थी,
  •  इसके बाद  सेेवियर कॉन्वेंट स्कूल  से  विराट  ने,  12वीं कक्षा पास  की थी जिसके बाद वे  पूरी तरह से क्रिकेट  के प्रति  समर्पित  हो गये और
  • चलते – चलते आपको बताते चलें कि, अपने  स्कूली जीवन  मे  विराट  को  इतिहास विषय  बेहद पसंद था।

कैसे हुआ Virat Kohli का क्रिकेट मे प्रवेश?

  • साल  1988 में ही  श्री. राज कुमार शर्मा  जी ने,  वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी  की स्थापना की थी जिसमे विराट के पिता  स्व. श्री. प्रेम कोहली औऱ मोहल्ले वाले   जो कि,  विराट  के  क्रिकेट हुनर  को  कम उम्र  मे ही भांप गये थे ने मिलकर विराट  का दाखिला इसी अकेडमी  मे करवाया था।

West Delhi Cricket Academy Admission कैसे मिलता है?

  • इस अकेडमी में मुख्य तौर पर  7 साल से लेकर 18 साल  तक के युवाओं को दाखिला दिया जाता है,
  • वहीं दूसरी तरफ 7 से लेकर 14 साल  के बच्चो को  बिना किसी ट्रायल  के ही  दाखिला  दिया  जाता है,
  • 14 साल से लेकर  18 साल  के युवाओ  को  ट्रायल  के  आधार  पर  शामिल  किया जाता है,
  • इसमें दाखिला लेने के लिए प्रत्येक खिलाडी़ की अपनी क्रिकेट केिट खुद  ही खरीदनी पड़ती है,
  • आपको बता देना चाहते है कि, इस एकेडमी में हर गुरुवार को 3.30 बजे ट्रायल होता हैं और
  • अन्त में, आपको बता देना चाहते है कि, पश्चिम विहार सेंटर में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक और रविवार को सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक क्रिकेट कोचिंग होती है आदि।

Virat Kohli Cricket Academy मे दाखिला हेतु कितनी फीस लगती है?

  • रजिस्ट्रैशन के  तौर पऱ आपको कुल ₹ 10,000 रुपयो की फीस भरनी पड़ती है,
  • जिस खिलाड़ी की आयु  14 साल से अधिक है उनके लिए फीस जमा करना अनिवार्य होता है,
  • इस अकेडमी मे आपको  3 महिने की ट्रैनिगं हेतु पूरे ₹ 5,000 रुपय देने होते है आदि।

Virat Kohli Cricket Academy के नियम औऱ कायदे क्या है?

  • सबसे पहला नियम यह है कि, ट्रेनी खिलाड़ियों को समय का पाबंद रहने की सलाह दी जाती है,
  • दूसरी तरफ अगर कोई खिलाड़ी किसी दिन कोचिंग में आने के लिए असमर्थ है तो उसे कम से कम 8 घंटे पहले कोच को इसकी सूचना देनी होगी,
  • साथ ही साथ अगर कोई ट्रेनी अनुशासन में नहीं रहता है तो उसे क्रिकेट कोचिंग से निकाला जा सकता है,
  • अकेडमी के सभी खिलाडि़योो को कोच द्वारा तय किए गए ट्रेनिंग शेड्यूल और इवेंट्स में शामिल होना होगा,
  • खिलाड़ियों को प्रोफेशनल एटिट्यूड के साथ खेलना होगा,
  • वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में ट्रेनी प्लेयर कोच से संपर्क कर सकते हैं और
  • कोचिंग के दौरान अभिभावकों को ग्राउंड पर रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर वह किसी वजह से कोच से मिलना चाहते हैं तो उन्हें पहले फोन पर अपॉइंटमेंट लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको  पूरी रिपोर्ट  की जानकारी प्रदान की ताकि  आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें।

सारांश

आप भी क्रिकेट  प्रेमी युवाओं सहित सभी पाठको को हमने इस लेख में  विस्तार से ना केवल Virat Kohli Cricket Academy  के  बारे में बताया बल्कि हमने आपको  इस  अकेडमी  में  दाखिला, आयु सीमा, फीस और अन्य नियमो  के बारे में बतााय ताकि आप भी इस  अकेडमी  मे शामिल हो सके और  क्रिकेट खेलना सीख सके तथा

लेख के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

क्विक लिंक्स

FAQ’s – Virat Kohli Cricket Academy

Which cricket academy did Virat Kohli join?

Born and raised in New Delhi, Kohli trained at the West Delhi Cricket Academy and started his youth career with the Delhi Under-15 team. He made his international debut in 2008 and quickly became a key player in the ODI team. He made his T20I debut in 2010 and later made his Test debut in 2011.

Where did Virat Kohli study till?

Virat Kohli Goat He did his schooling from Vishal Bharti Public School till class IX. After this, she studied up to 12th standard at the Saviour’s Convent School in Paschim Vihar. He wanted to fulfill his dream of playing for the country. Therefore, he abandoned the teaching.

Related Posts


Leave a Comment