CTET & TET Exam: क्या आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि, शिक्षक बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होगी तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से CTET & TET Exam के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
इस की मदद से हम, आपको बता देना चाहते है कि, CTET & TET Exam को समर्पित इस रिपोर्ट मे हम, आपको दोनो ही भर्त परीक्षाओं की पर्याप्त जानकारी प्रदान करेगे ताकि आपनी सुविधानुसार किसी भी भर्ती परीक्षा को पास करके शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें तथा
लेख के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also – First Job Joining Things Kept in Mind: पहली नौकरी ज्वाईन करने जा रहे है तो जान लें किन बातों का रखना होगा ख्याल, करियर सेट करने मे होगी आसानी?
शिक्षक बनने का है सपना तो ले CTET & TET Exam की जानकारी, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – CTET & TET Exam?
स्कूली जीवन से ही शिक्षक / टीचर बनने का सपना हर दूसरे विद्यार्थी / स्टूडेंट का होता है ठीक वैसे ही जैस इस समय इस आर्टिकल को पढ़ते हुए आपका है और शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए हमने CTET & TET Exam को लेकर रिपोर्ट तैयार किया है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – Google Jobs India: गूगल मे पाना चाहते है पूरे ₹60 लाख रुपये की नौकरी, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और और कैसे मिलेगी गूगल मे नौकरी?
CTET & TET Exam – एक नज़र
- सबसे पहले हम, आपको बता देना चाहते है कि, यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते है तो आपको अनिवार्य तौर पर CTET या TET की परीक्षा को पास करना होता है जिसके बाद शिक्षक बनने के योग्य हो जाते है औऱ शिक्षक के तौर पर अपने करियर को स्टार्ट कर पाते है तथा आप CTET & TET Exam की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सके इसके लिए हम, आपको इस मे आपको विस्तार से CTET & TET Exam के बारे में बताने का प्रयास करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।
CTET Exam – एक नज़र
- सबसे पहले हम, आप सभी उम्मीदवारो व पाठको को CTET Exam के बारे मे बताना चाहते है,
- CTET का पूर्ण रुप / फुल फॉर्म – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा / Central Teachers Eligibility Test होता है,
- साथ ही साथ आपको बता देना चाहते है कि, CTET का आयोजन CBSE Board अर्थात् केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्धारा किया जाता है और
- साल मे दो बार CTET की परीक्षा का आयोजन CBSE Board द्धारा किया जाता है जिसके पास करने के बाद आप आसानी से नवोदय व केंद्रीय विद्यालयो में शिक्षक के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और अपना करियर बना सकते है।
TET Exam – एक नज़र
- दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, शिक्षक बनने के लिए आप CTET के अतिरिक्त TET Exam की भी तैयार कर सकते है और इसे पास करके शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते है ,
- यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, TET / Teachers Eligibility Test को मुख्य तौर पर अलग – अलग राज्य सरकार के शिक्षा बोर्ड द्धारा आयोजित किया जाता है जिसकी वजह से TET को STET / State Teachers Eligibilty Test भी कहा जाता है और
- अन्त मे, आपको बता देना चाहते है कि, आप TET परीक्षा को पास करके केवल अपने राज्य के राज्य विधालयो मे शिक्षक की नौकरी पाने की योग्यता प्राप्त कर लेते है औऱ शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको रिपोर्ट की मदद से आपको शिक्षक बनने हेतु पास की जाने वाली दोनो ही परीक्षाओं के बारे में बताया ताकि आप शिक्षक बनने हेतु सही विकल्प का चयन कर सके और शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकें।
सारांश
इस लेख मे हमने आपको विस्तार से ना केवल CTET & TET Exam के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से CTET & TET Exam की पूरी – पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप अपनी योग्यता के अनुसार, शिक्षक बनने हेतु भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सके औऱ सफलता प्राप्त करके शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें तथा
लेख के अन्तिम चरण मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – CTET & TET Exam
What is TET and CTET exam?
The Central Teacher Eligibility Test (CTET) and Teacher Eligibility Test (TET) are both exams that assess the eligibility of candidates to teach at the primary and upper-primary levels. However, there are some key distinctions between the two exams.
Who is eligible for CTET exam?
However, to be eligible to appear for the CTET exam, the candidate must have a minimum educational qualification of a Senior Secondary (or its equivalent) degree with at least 50% marks and passed or appear in the final year of 2-year Diploma in Elementary Education or 4-year Bachelor of Elementary Education (B.