Purnea University Part 3 Exam Form Fill-Up 2025: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी पूर्णिया यूनिवर्सिटी से स्नातक शैक्षणिक सत्र 2022-25 से कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी हैं...फाइनली युनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी हैं। इस लेख के माध्यम से Purnia University TDC Part 3 Exam Form Fill-Up 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा….इसलिए छात्रों से अनुरोध कृपया करके लेख को शूर से अंत तक पढ़े…….
Purnea University Part 3 Exam Form Fill-Up 2025 ~ OverAll
Post Category | Purnea University |
Name Of The University | Purnea University, Purnia Bihar |
Name of The Article | Purnea University Part 3 Exam Form Fill-Up 2025 |
Course Name | UG (B.A, B.Sc & B.Com) |
Course Duration | 3 Year |
Session | 2022-25 |
PU Part 3 Exam Form Fill-Up Start Date 2025 | 12 March 2025 |
Official Website |
Purnea University Part 3 Exam Form Fill-Up 2025 ~ सम्पूर्ण जानकारी
नमस्कार दोस्तों, पूर्णिया यूनिवर्सिटी से शैक्षणिक सत्र 2022-25 से स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) करने वाले सभी छात्र/छात्रा को पता ही होगा, यूनिवर्सिटी के द्वारा आपका पार्ट 1 & 2 का परीक्षा संपन्न होकर रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया गया हैं। उन छात्रों को जिन्होंने पार्ट 1 या 2 में किसी कारण से रिज़ल्ट में Fail/Promoted/Pending हो गए थे उनका भी परीक्षा यूनिवर्सिटी से स्पेशल परीक्षा लेकर पास के दिया हैं। यानी यू कहे तो पार्ट 01 & 02 की संपूर्ण परीक्षा & रिजल्ट प्रकिया समाप्त हो गई हैं।
यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले पार्ट 03 में छात्रों का नामांकन लिया हैं। नामांकन के बाद यूनिवर्सिटी ने पार्ट 03 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया है। परीक्षा फॉर्म दिनांक 12 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक भरा जाएग। यूनिवर्सिटी ने इसको लेकर अधिकारिक सूचना के दिया हैं, जिसे आप सभी नीचे देख सकते हैं –
ध्यान दे – शैक्षणिक सत्र (2020-23 & 2021-24) वाले छात्र भी परीक्षा फर्म भर सकते हैं।
पूर्णिया यूनिवर्सिटी डिग्री पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
दोस्तों, परीक्षा फॉर्म भरने के आवश्यक दस्तावेज निम्न लगेंगे –
- पार्ट 01 & 02 का एडमिट कार्ड
- रजिस्ट्रेशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल I’d
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आदि
Purnea University Degree Part 3 Exam Form Fill-Up Fee?
दोस्तों, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्न रूप से Fee निर्धारित किया गया हैं –
- Without Practical – ₹1400/-
- With Practical – ₹1600/-
- Payment Mode – Online
How To Purnea University Part 3 Exam Form Fill-Up 2025 ?
पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा। जिसके लिए निम्न स्टेप्स हो सकते हैं –
Step 1 – सबसे पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने होंगे।
Step 2 – अब आपको Students Portal में क्लिक करके Login करने होंगे।
Step 3 – अब आपके सामने पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने की फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आप सभी ध्यान पूर्व भरेंगे। तथा मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
Step 4 – अंत में, परीक्षा फॉर्म Fee ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करेंगे।
अब आपके सामने परीक्षा फॉर्म रसीद आ जाएगा जिसे आप सभी डाउनलोड करके Photo Copy करवाके संबंधित कॉलेज में जमा करेंगे।
ध्यान देंगे – यदि आपने परीक्षा फॉर्म का हार्डकॉपी अपने कॉलेज में जमा नहीं करेंगे तो आपको परीक्षा से वंचित भी रखा जा सकता हैं।
Some Important Links
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Purnia University Part 3 Exam Form Fill-Up 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया
ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है – सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें – आपकी सफलता का साथी।