Education Loan 2024: कई बार जिंदगी में ऐसी चुनौतियां आ जाती हैं जब आपको उच्च शिक्षा हासिल करनी होती है पर कॉलेज की फीस भरने के लिए आपके पास पैसे नहीं होते। यह प्रॉब्लम किसी एक घर की नहीं बल्कि ज्यादातर घरों की होती है।
खासतौर से वे छात्र जो किसी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। पैसे की वजह से उन्हें एजुकेशन लेने में काफी प्रॉब्लम होती है। चाहे उनके माता-पिता कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन उनके पास पैसा नहीं होता कि वह अच्छी पढ़ाई कर सकें।
लेकिन आज आपको हम बताएंगे एजुकेशन लोन के बारे में जिसको लेकर आप अपनी पढ़ाई के सफर को Continue रख सकते हैं। इसके लिए ना आपको अपनी कोई जमीन किसी साहूकार के पास गिरवी रखनी पड़ेगी और ना ही परेशान होना पड़ेगा। तो एजुकेशन लोन से जुड़ी हुई सारी जानकारी पाने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहें।
Education Loan 2024: Overview
कॉलेज की फीस भरने के नहीं है पैसे, यह काम आपके करियर को चमक सकता है- Education Loan 2024
आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Education Loan 2024 के बारे मे पूरी जानकारी को आपके साथ साझा करने वाले है। आज के इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देने वाले है की एजुकेशन लोन कौन से छात्रों को मिल सकता है और कौन से कोर्स की पढ़ाई के लिए मिलता है। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि इस लोन की ब्याज दरें क्या होती हैं और लोन रीपेमेंट के लिए बैंकों की शर्तें भी आपको बताएंगे।
Read Also:
साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों की कैटिगरी कितने प्रारूप में बांटी गई है जहां से आप लोन ले सकते हैं। अगर आप इस Education Loan 2024 के बारे मे पूरी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
Education Loan क्या है?
जानकारी के लिए बता दें कि एजुकेशन लोन बैंक से मिलता है जिसका बेनिफिट वे लोग ले सकते हैं जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होते। हर किसी का सपना होता है कि वह High Education लेकर कोई अच्छी नौकरी करे। इसी वजह से छात्र ज्यादातर विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं।आरबीआई (RBI) ने एक डाटा दिया था जिसमें पिछले साल लोगों ने जो एजुकेशन लोन लिया था उसमें तकरीबन 12% की वृद्धि हुई है। इसके पीछे कारण है कि अब छात्रों में Foreign Country जाकर पढ़ने का Craze बढ़ने लगा है।
बता दें कि Education Loan में पिछले 10 सालों में 215 परसेंट तक की बढ़त हुई है। इसीलिए सरकार ने भी शिक्षा के लिए लोन लेने की प्रक्रिया को बहुत आसान और Transparent बनाया है।
एजुकेशन लोन कैसे मिलता है – How To Get Education Loan
हालांकि एजुकेशन लोग किसी भी स्टूडेंट को Easily मिल जाता है पर हर बैंक के अपने-अपने Rules होते हैं और साथ ही Eligible Criteria भी अलग होते हैं। कुछ बैंकों से आपको सिर्फ दूसरी कंट्री में पढ़ाई करने के लिए Education Loan मिलता है। तो वहीं कुछ ऐसे बैंक भी हैं जहां से आपको अपने देश के अलावा विदेश में भी शिक्षा लेने के लिए लोन मिलता है।
जब कोई छात्र बैंक से एजुकेशन लोन लेता है तो उसके साथ एक Co-applicant का होना आवश्यक होता है। इसके लिए आपके पैरेंट्स या फिर अभिभावक को–एप्लिकेंट बन सकते हैं। आपको बता दें कि जब आपको एजुकेशन लोन मिलता है तो वह कुछ खास तरह के कोर्स के लिए या फिर कुछ स्पेशल देश में जो कोर्स कराए जाते हैं उनके लिए ही मिलता है।
कौन-कौन से कोर्स के लिए मिल सकता है एजुकेशन लोन
कुछ छात्रों को लगता है कि उन्हें एजुकेशन लोन सिर्फ Medical, Engineering या फिर MBA जैसे बड़े कोर्सों के लिए ही मिल सकता है। हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं होता और Education Loan आप किसी भी कोर्स को करने के लिए ले सकते हैं।
लेकिन जो General Graduation के या पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स होते हैं उनके लिए छात्रों को ज्यादा फीस नहीं देनी पड़ती। इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स जब कोई डिप्लोमा या फिर डिग्री लेवल का वोकेशनल कोर्स करते हैं तो तभी वह बैंक से लोन लेते हैं।
एजुकेशन लोन की ब्याज दरें
यहां आपको बता दें कि जो एजुकेशन लोन होता है उसका इंटरेस्ट रेट और जो इसकी Processing Fees होती है वह दूसरे लोन के मुकाबले बहुत कम होती है। इस तरह से जो इसका खर्च होता है उसका Burden भी स्टूडेंट के ऊपर होता है।
तो एजुकेशन लोन की जो ब्याज दरें होती है वे कई चीजों पर निर्भर करती हैं जैसी कि कोर्स का टाइप क्या है, कौन सी यूनिवर्सिटी में छात्र को एडमिशन लेना है और इसके अलावा स्टूडेंट का जो एकेडमिक रिकॉर्ड होता है उसे भी ट्रैक किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि कैंडिडेट की क्रेडिट रेटिंग भी एजुकेशन लोन के समय देखी जाती है। वहीं कोई अपनी किसी प्रॉपर्टी के बदले लोन (Collateral Loan) लेता है तो उसे भी चेक किया जाता है।
क्या होती हैं लोन रीपेमेंट की जरूरी शर्तें
एजुकेशन लोन लेने के बाद रीपेमेंट के लिए जो जरूरी बातें होती हैं वे सब उन बैंकों या फिर कंपनियों पर निर्भर करती हैं जहां से लोन लिया गया है। आपको हम बता दें कि जो मोरेटोरियम पीरियड होता है यानी कि इस दौरान आपको लोन नहीं चुकाना पड़ता।
इसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं पहले जब स्टूडेंट अपनी पढ़ाई कर रहे होते हैं तो उसे समय उनको कोई भी ब्याज नहीं देना होता है। जो भी उनका ब्याज होता है वह उनके लोन के अमाउंट के साथ जुड़ता रहता है। फिर उसके बाद मोरेटोरियम के बाद विद्यार्थियों को अपना Education Loan EMI के रूप में चुकाना पड़ता है। यह टाइम पीरियड 6 महीने का भी हो सकता है और 1 साल का भी।
दूसरा ऑप्शन होता है बिना मोरेटोरियम के लोन लेना। इस तरह जैसे ही छात्र का कोर्स पूरा होता है तो उसे तुरंत अपना लोन चुकाना पड़ता है। ध्यान रखें कि इसमें स्टूडेंट पर बोझ पड़ जाता है। तो अच्छा यही है कि जब भी आप एजुकेशन लोन लें तो उसकी जो भी रीपेमेंट की जरूरी बातें हैं वो सब अच्छे से जान लें।
Education Loan के लिए बैंकों की ज़रूरी शर्तें
एजुकेशन लोन लेने के लिए सभी बैंकों की अपनी-अपनी शर्तें होती हैं जो एक दूसरे से काफी हद तक अलग-अलग हो सकती हैं। लेकिन हमारे देश की जो राज्य सरकारें हैं उनकी यही कोशिश रहती है कि जिन छात्रों का पढ़ाई में शानदार रिकॉर्ड हो, उन्हें Minimum Interest Rate पर Education Loan मिल जाए। फिर चाहें वे किसी सरकारी बैंक से लोन लें या फिर किसी प्राइवेट बैंक से।
यहां आपको हम बता दें कि हमारे देश में Nationalized Banks का एजुकेशन लोन देने के लिए तरीका काफी हद Same होता है। इस प्रकार से छात्रों को यहां पर Total 3 Categories में एजुकेशन लोन प्राप्त हो सकता है।
वहीं अगर हम प्राइवेट बैंकों की बात करें तो वहां पर आपको एजुकेशन लोन लेने के लिए अलग-अलग शर्तें मिल सकती हैं। इसलिए अच्छा यही होगा कि आप समीप के Private Bank में जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर लें।
Category of Nationalized Banks
भारत के जो राष्ट्रीयकृत बैंक हैं उनकी कैटेगरी निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
Loan up to Rs 4 lakh
यदि छात्र किसी नेशनलाइज्ड बैंक से 4 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन लेते हैं तो ऐसे में उन्हें किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा आपको अपनी कोई भी संपत्ति गिरवी भी रखने की आवश्यकता नहीं होती। अगर स्टूडेंट ने किसी Reputed Institute में एडमिशन लिया है तो तब उसको आसानी से Education Loan मिल जाता है।
Loan Above Rs 4 Lakh and Less than Rs 7.5 Lakh
जब छात्र अपनी पढ़ाई करने के लिए 4 लाख रुपए से ज्यादा का या 7.5 लाख रुपए का Education Loan लेते हैं तो उन्हें किसी गारंटर की आवश्यकता होती है। यहां आपको बता दें कि इसके लिए केवल ऐसे गारंटर को ही होना चाहिए है जो फाइनेंशली तौर पर मजबूत हो। Loan के इस प्रारूप में Collateral देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
Loan More Than Rs 7.5 Lakh
अगर पढ़ाई करने के लिए 7.5 लख रुपए से ज्यादा एजुकेशन लोन की आवश्यकता पड़ती है। चाहे फिर वह विदेश में पढ़ाई करने के लिए हो या फिर देश में। तो ऐसे में आपको एक संपन्न गारंटर देने के अलावा अपनी कोई चीज भी गिरवी रखनी होगी।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको Education Loan 2024 के बारे में बताया। हमने आपको जानकारी दी कि अगर आपके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है तो आप कैसे लोन लेकर ऊंची शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपके लिए यह सारी जानकारी बहुत उपयोगी रही होगी। अगर आपको यह Education Loan आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे दूसरे लोगों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट करें।