How To Get A Job In Google: क्या आप भी गूगल मे नौकरी प्राप्त करके गूगल मे अपना करियर बनाना चाहते है और ये जानना चाहते है कि, गूगल मे नौकरी कैसे मिलेगी तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से यह बताने का प्रयास करेगे कि, How To Get A Job In Google:?
यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, How To Get A Job In Google के लिए हम, आपको इस लेख मे कुल 10 स्टेप्स के बारे में बतायेगे जो कि, ना केवल आपको गूगल मे जॉब दिलवाने की क्षमता रखते है बल्कि आपका करियर भी बूस्ट कर सकते है तथा
लेख के अन्तिम चरण में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
How To Get A Job In Google : Overview
Name of the Article | How To Get A Job In Google? |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply For Job In Google? | All of You |
Detailed Information of How To Get A Job In Google? | Please Read The Article Completely. |
10 ऐसे स्टेप्स जो गूगल मे दिलायेगें आपको लाखोें की सैलरी वाली जॉब, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – How To Get A Job In Google?
गूगल मे काम करने, हाई सैलरी लेने औऱ करियर बनाने का सपना हर कोई देखता है और निश्चित तौर आप भी गूगल मे करियर बनाने की ख्वाहिश रखते है और इसीलिए हम, आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए आपको How To Get A Job In Google को लेकर तेैयार अपनी रिपोर्ट के माध्यम से गूगल मे मनचाही सैलरी वाली जॉब प्राप्त करने के लिए 10 स्टेप्स के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से गूगल मे मनचाही जॉब ले पायेगें औऱ अपने करियर को बूस्ट कर पायेगें औऱ ये 10 स्टेप्स इस प्रकार से हैं –
Read Also –
Research and Self-Assessment
- गूगल मे नौकरी पाने व करियर बनाने सेे पहले आपको गूगल , इसके इतिहास, संस्कृति, कार्य – प्रमाणी की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त करने कर लेनी होगी अर्थात् आपको गूगल को लेकर अच्छे से रिसर्च कर लेना होगा और
- इसके साथ ही साथ आपको खुद का मूल्यांकन भी करना होगा कि, आप कहां तक गूगल मे काम करने और करियर बनाने की योग्यता रखते है ताकि आप गूगल मे करियर बनाने को लेकर सही निर्णय ले सकें।
Build Relevant Skills and Experience
- इसके साथ ही साथ हम, आपको बता देना चाहते है कि, गूगल मे मनचारी जॉब पाने के लिए आपको अपने जॉब से संबंधित स्किल्स को सीखना होगा और साथ ही साथ इससे संबंधित अनुभवों को प्राप्त करना होगा ताकि आप आसानी से गूगल में मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकें और अपना – अपना करियर सेट करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें।
Prepare Your Resume
- गूगल मे मनचाही नौकरी पाने हेतु आपको अपना CV / Resume को तैयार रखना होगा और पूरी तरह से अपडेटेड रखना होगा ताकि आपके रिज्यूम को देखते हुए आपकी योग्यता और सामर्थ्य का आंकलन किया जा सकें औऱ आपको आसानी से गूगल मे नौकरी मिल सकें।
Apply Online
- गूगल मे नौकरी पाने हेतु आपको सदैव ऑनलाइन आवेदन करना होता है और इसीलिए आप सभी इच्छुक व योग्य युवा सीधे इस Direct Link To Apply पर क्लिक करके गूगल मे मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते है औऱ अपना करियर सेट करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है।
Networking
- आप सभी युवा जो कि, गूगल मे मनचाही जॉब पाना चाहते है उनके लिए बेहद जरुरी है कि, आप अपने Networking स्किल्स को बूस्ट करें और ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ने व मिलने का प्रयास करें जिससे ना केवल आपकी Networking स्किल्स बूस्ट होगी बल्कि आपको गूगल मे नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।
Prepare for Interview
- साथ ही साथ आप सभी युवाओं सहित आवेदकों को गूगल मे जॉब पाने के लिए इन्टरव्यू की तैयारी करनी होगी औऱ इसके लिए Online Interview Mocks की मदद से ले सकते है और अपने भीतर के झिझक व संकोच को दूर कर सकते है ताकि आप इन्टरव्यू मे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
Behavioral Interviews पर फोकस करें
- आपको केवल सामान्य इन्टरव्यू के लिए ही खुद को तैयार नहीं करना है बल्कि आपको Behavioral Interviews के लिए भी तैयारी होगी ताकि इन्टरव्यू बोर्ड के सामने आपका व्यवहार बिलकुल सही रहे और कोई गलत संकेत या प्रभाव उन पर ना पड़ें।
Onsite Interview
- गूगल मे नौकरी पाने की प्रक्रिया के दौरान आपको गूगल के किसी भी कार्यालय मे Onsite Interview के लिए आमंत्रित किया जा सकता है और इसीलिए आपको चाहिए कि, आप पहले से ही Onsite Interview के लिए खुद को तैयार रखें।
Stay Persistent
- इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको अपने झिझक, सकोच, घबराट औऱ बैचेनी पर काबू पाना होगा और साथ ही साथ आपको पूरी प्रक्रिया के दौरान आत्मविश्वास से ओत – प्रोत रहना होगा ताकि आप आसानी से गूगल मे नौकरी प्राप्त कर सकें।
Keep Learning
- अन्त मे, आपको यह कहा जायेगा कि, आप लगातार कुछ ना कुछ सीखते रहें, अपने स्किल्स को बूस्ट करते रहें ताकि गूगल में या फिर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पऱ आपको आपके इन स्किल्स की वजह से चुन लिया जाये औऱ आपको करियर बनाने का बेहतरीन मौका मिल जाये आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से गूगल मे नौकरी पाने के 10 स्टेप्स के बारे में बताया ताकि आप आसानी से अपना – अपना करियर बूस्ट कर सकें।
सारांश
इस लेख मे हमने आपको विस्तार से ना केवल यह बताया कि, How To Get A Job In Google बल्कि हमने, आपको गूगल व मे जॉब पाने हेतु 10 अलग – अलग स्टेप्स के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इन स्टेप्स पर काम कर सकें और गूगल मे नौकरी पाने की अपनी संभावनाओं को बूस्ट कर सके तथा
लेख के अन्तिम चऱण में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – How To Get A Job In Google
Is it hard to get job in Google?
Getting into Google can be a little overwhelming due to its complicated recruitment process and tough competition. Out of 130 candidates, only 1 gets the job offer. This one can be you if you have the skillset and the charm to be a part of the most innovative team. Also Read: How to improve your employability skills?
Who is eligible for job in Google?
Minimum qualifications: – BA/BS degree in Computer Science or a related technical subject, or equivalent practical experience. – Experience with web technologies such as HTML, CSS, JavaScript, and HTTP. Experience with database querying and optimization.