एक बार पैसे निवेश करें और हर महीने बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे, जानें निवेश की प्रक्रिया


SBI Investment Scheme: एसबीआई की जिस योजना के बारे मे आज हम आपको बताने वाले है इस योजना मे आपको अपने बैंक अकाउंट में केवल एक बार Amount जमा करना हैआपको इस निवेश पर प्रिंसिपल अमाउंट का जो एक हिस्सा होगा उस पर जितना भी ब्याज बनेगा वह मिलता रहेगा। वहीं अगर प्रिंसिपल अमाउंट घटेगा तो ऐसी स्थिति में जो भी आपका इंटरेस्ट बनेगा वह मिल जाएगा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की यह निवेश की स्कीम उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जो एक बार अपना फंड इन्वेस्ट करके उस पर लगातार हर महीने रिटर्न पाना चाहते हैंअगर आप भी कोई ऐसी योजना ढूंढ रहे हैं तो SBI Annuity Deposit Scheme ऑप्शन आपको जरूर पसंद आएगा। तो इस निवेश योजना के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए हमारे आज के इस लेख को सारा पढ़ें

SBI Investment Scheme

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको SBI Investment Scheme के बारे मे पूरी जानकारी को आपके साथ विस्तार से साझा करने वाले है अगर आप इस स्कीम मे अपना पैसा को निवेश करना चाहते है तो आप अंत तक बने रहे। 

SBI Investment Scheme: Overview 

एक बार पैसे निवेश करें और हर महीने बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे- SBI Annuity Deposit Scheme

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी निवेशकों को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको SBI Annuity Deposit Scheme के बारे मे बताने वाले है। अगर आप भी पैसे को सही जगह निवेश करना चाहते है तो यह निवेश आपके लिए एक अच्छा निवेश का विकल्प हो सकते है।

Read Also: 

अगर आप इस SBI Annuity Deposit Scheme के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे इसमे आपको निवेश करने के सारी प्रक्रिया को सही सही और विस्तार से बताए गए है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढे।

SBI Investment Scheme

SBI Annuity Deposit Scheme क्या है?

एसबीआई के द्वारा शुरू की गई यह डिपॉजिट स्कीम निवेश करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस स्कीम के तहत निवेशक इसमें 120 महीने के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैंआपको इसमें कम से कम हर महीने एनुइटी 1,000  तक करनी होती है। इसके साथ ही 15,00,000 तक का अगर डिपॉजिट करते हैं तो उस पर प्रीमेच्योर पेमेंट भी करने का ऑप्शन हैजो डिपॉजिट अमाउंट है उस पर कोई भी लिमिट नहीं है वह कितना भी हो सकता है

इसके अलावा डिपॉजिटर को कई बार Annuity के Total Balance का लगभग 75% तक का या तो ओवरड्राफ्ट या फिर लोन मिल जाता हैलेकिन अगर कभी डिपॉजिटर्स की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में प्रीमेच्योर पेमेंट की जा सकती है और उस पर कोई भी लिमिट निर्धारित नहीं होती। 

SBI Annuity Deposit Scheme

SBI Annuity Deposit Scheme का इंटरेस्ट रेट क्या है?

इस योजना के तहत जो ब्याज का रेट है वह उतना मिलता है जितना टर्म डिपॉजिट पर पब्लिक और सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट मिलता है। इस बैंक ने अभी कुछ समय पहले अपने Fixed Deposits पर ब्याज दर को बढ़ाया हैइसके कारण जो आम इन्वेस्टर हैं उनको 6.1% का इंटरेस्ट और जो सीनियर सिटीजन है उनको 6.9% का इंटरेस्ट दिया जा रहा है

इस योजना के अंतर्गत निवेशक 4 टेन्योर में अपना निवेश कर सकते हैंतो इस प्रकार से अलग-अलग टेन्योर पर अलग-अलग ब्याज दर लगाया जाएगा।

SBI Annuity Deposit Scheme

क्या SBI Annuity Deposit योजना FD जैसी है

हम आपको बता दे की यह योजना FD के जैसी नहीं होती हैएफडी अकाउंट में आपको केवल एक बार अमाउंट जमा करना होता है। उसके बाद फिर उस पर मैच्योरिटी के बाद प्रिंसिपल और इंटरेस्ट दिया जाता हैइस प्रकार से TDR की स्थिति के समय केवल प्रिंसिपल अमाउंट मैच्योरिटी के बाद मिलता हैउसके बाद फिर जो इंटरेस्ट होता है थोड़े टाइम के बाद प्राप्त होता है। ‌

लेकिन जो SBI Annuity Deposit Scheme है उसमें आपको सिर्फ एक बार में ही अपना डिपाजिट करना पड़ता है।‌ उसके बाद फिर आप जो भी टेन्योर तय करते हैं वह बैंक आपको रीपेमेंट करता हैइसके अलावा जो प्रिंसिपल अमाउंट का हिस्सा होता है वो और जो आपका इंटरेस्ट बनेगा वह भी आपको मिलेगा

कहने का मतलब यह है कि आप जो एक बार बैंक को पेमेंट करते हैं तो उसके बाद एसबीआई बैंक आपको हर मंथली EMI देता रहेगा जिसमें इंटरेस्ट और प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा दिया जाएगाइस तरह से जो आपका प्रिंसिपल अमाउंट होगा वह घटता जाएगा और मैच्योरिटी के समय पर वह अमाउंट बिलकुल जीरो हो जाएगा

SBI Annuity Deposit Scheme

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था आज का हमारा SBI Investment Scheme आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि आप कैसे एसबीआई की SBI Annuity Deposit Scheme का लाभ उठा सकते हैं। हमने आपको जानकारी दी कि यह योजना एफडी से कैसे अलग है और आप किस तरह से इसका यूज कर सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको बताया की इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट कितना है और इसके अलावा इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी हमने आपको दी जो आपको जरूर पसंद आई होगी।

यदि आपको यह आर्टिकल SBI Investment Scheme अच्छा लगा हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट करें। 

Important Link

Related Posts


Leave a Comment